दरौली में पुलिस सप्ताह के दौरान केशर स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार पप्पु, दरौली, सीवान (बिहार):
बिहार पुलिस सप्ताह के तहत शुक्रवार को थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के नेतृत्व में मद्य निषेध सहित नशा मुक्ति जागरूकता रैली केशर स्कूल के बच्चों ने निकाली। जागरूकता रैली केशर स्कूल से शुरू हो रजिस्ट्री ऑफिस, थाना मोड़, दरौली बाजार होते हुए पुनः स्कूल में पहुंच समाप्त हुई। जागरूकता रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने
नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार, तंबाकू की आदत, कैंसर को दावत, नशा से दोस्ती, जीवन से मुक्ति, नशा है, खराब करो सब इसका बहिष्कार आदि स्लोगन लिखे नारे लगा लोगों से नशा से मुक्ति पाने की अपील की। वहीं दोन व टड़वा बाजार में भी स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली।
थानाध्यक्ष ने बच्चों से कहा की आप सभी अपने घर में अपने बड़े बुजुर्गों अभिभावकों को इस रैली के बारे में बताते हुए कहिए हम ने नशामुक्ति का संकल्प लिया है आप लोग भी नशा मुक्ति का संकल्प लें।
जिससे हमारा परिवार सदैव खुशहाल रहें और हम लोग तरक्की कर सकें। मौके पर एसआई वंदना कुमारी, ओपी सिंह, संजीत कुमार, अजित कुमार श्रीवास्तव उर्फ रतन जी, दिलीप पांडेय, जितेंद्र श्रीवास्तव ,मुकेश कुमार थे।
यह भी पढ़े
चाहकर भी 30 देश यूक्रेन की मदद के लिए क्यों नहीं उतार सके अपनी सेना?
‘हमारे लिए यूक्रेन केवल एक पड़ोसी देश नहीं हैं–पुतिन.
कब-कब जंग रोकने में नाकाम रहा UN संगठन?
27 फरवरी से होगी 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत