Breaking

पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए  निकली जागरूकता रैली

पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए  निकली जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुरहाट  प्रखंड क्षेत्र में शून्य से लेकर पांच वर्ष के सभी बच्चों को 27 फरवरी से लेकर 0 5 मार्च तक घर घर स्वास्थ्यकर्मी पहुचकर पोलियो की दो बूंद दवा पिलाएंगे। इसे लेकर शनिवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर से छात्रों ने जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।

इसमें विद्यालय के छात्र , छात्राएं व स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पोलियो उन्मूलन के लिए घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए 79 टीम बनाया गया है। जबकि 06 ट्रांजिट टीम बनाया गया है, जिसमें एक टीम सीएचसी में, एक भगवानपुर बाजार में, एक टीम मलमलिया से मशरख मार्ग पर और एक टीम मलमलिया से सिवान मार्ग पर बच्चों को दवा पिलाएगा। जबकि एक टीम को माघर बाजार में तैनात किया गया।

वहीं एक मोबाइल टीम का गठन किया गया, जो घूम-घूम कर ईंट भट्ठों पर पहुंच काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को दवा पिलाने का काम करेगा। इस दौरान प्रखंड के लगभग 35 हजार बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई जायेगी। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 05 व 06 मार्च को छूटे हुए बच्चों को ढूंढकर दवा पिलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी लगाए जाएंगे। रैली में यूनिसेफ के नवीन कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर, गोलू कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़े

सड़क निर्माण को मानक के खिलाफ बताते हुए लोगों ने किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त संगठन कार्यशाला का आयोजन

मैट्रिक परीक्षा देने आई तीन छात्राओं हुईं गायब, गोपालगंज पुलिस की बढ़ी टेंशन

आकोपुर बढ़ई टोला मोड़ स्थित मोबाइल दुकान में  लाखों की चोरी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!