बड़हरिया में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा, महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव के नवनिर्मित शिवमंदिर में शिव की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे और हजारों श्रद्धालु युवतियों -महिलाओं के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गयी। साथ ही,कलश जल पहुंचने पर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।
यह महायज्ञ 25 फरवरी से लेकर एक मार्च तक चलेगा। इसके तहत यज्ञस्थल तेतहली शिवमंदिर से कलशयात्रा सुरहियां,बड़हरिया थाना चौक होते हुए जय श्रीराम और हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ ऐतिहासिक यमुनागढ़ पहुंची। जहां यज्ञाचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच जलभराव किया गया।
इस दौरान पुजारी ओमप्रकाश तिवारी द्वारा दो दिनों तक के अष्टयाम का शुभारंभ किया। यज्ञ में पूजन-अर्चन शुरु हो गया। मुख्य यज्ञकर्ता गोरख मांझी की अध्यक्षता में यज्ञ समिति के सदस्य व्यास कुशवाहा, अजय कुशवाहा, दिलीप सिंह,राजकिशोर सिंह,
मुखिया पति हरजीत मांझी, मुकेश कुमार यादव,अनिकेत तिवारी, वार्ड सदस्य रामप्रवेश यादव,विजय कुमार,मुखिया सरस्वती देवी, बीडीसी सदस्य नवनीत सिंह बुलेट, धर्मनाथ राम, उमाशंकर सिंह,सुबास राम, रामनाथ सिंह,सुधीर कुमार,मनीष कुमार, आलोक कुमार, कुमार सल्लू सहित सैकड़ों यज्ञ कार्यकर्ता और हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के हरपुर में वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन
ग्रामीण अंचल में मनायी गयी वीर सावरकर की जयंती
तीन दिवसीय पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हथुआ में पौधा लगाकर मनाया गया पुलिस सप्ताह