शिक्षकों नेताओं ने डीपीओ स्थापना से मिलकर रखीं पांचसूत्री मांग,पूरी नहीं पर धरना की चेतावनी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
नियोजित शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर सभी शिक्षक संगठन के शिक्षक नेताओं का एक शिष्टमंडल शनिवार को स्थापना, डीपीओ राजेंद्र सिंह मिलकर अपनी मांगे रखीं। उन्होंने अपनी मांग पत्र में कहा है कि जिले पंचायती राज नियुक्त शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।बावजूद इसके विभागीय उदासीनता के कारण शिक्षकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सभी प्रकार की समस्याओं के निकारण हेतु सभी शिक्षक संगठनों ने पांच सूत्री मांग रखी। इसमें सभी शिक्षकों का 15 फीसदी वेतनवृद्धि का वेतन निर्धारण और डिजिटल हस्ताक्षर अविलंब किया जाय, दक्षता में असम्मलित शिक्षकों को वेतन भुगतान 15 फीसदी की वार्षिक वेतनवृद्धि के साथ किया।साथ ही,जनवरी और फरवरी महीने का वेतन भुगतान 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ किया जाय, सभी प्रकार के बकाये अंतरवेतन का भुगतान होली के पूर्व किया जाय।
वहीं नवप्रशिक्षित शिक्षकों के अंतरवेतन का भुगतान किया जाय और 15 फीसदी वेतनवृद्धि के लिए विभिन्न प्राप्त डाटा को आज ही स्वीकृति किया जाय। उन्होंने शिक्षा विभाग को आगाह करते हुए कहा है कि यदि15 प्रतिशत वेतनवृद्धि के वेतन निर्धारण पर तीन मार्च ,2022 तक डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होता है तो सभी संगठन चार मार्च को स्थापना कार्यालय केलिए बाध्य होंगे।
इस मौके प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात, प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंगल साह, पीपीएसएस के जिला संयोजक अनिल कुमार यादव,बिहार राज्य शिक्षक संघ के जिला सचिव राजीव रंजन तिवारी, बिहार अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वसी अहमद गौसी, बिहार अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक प्रसाद, शिक्षक नेता जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक बड़ी मुसहर टोली में छापेमारी में 500 लीटर जावा महुआ किया गया नष्ट
यूक्रेन से वतन वापसी के बाद भावुक हुए छात्र
प्लेन की सीट में तस्कर ने छिपाया 30 लाख का सोना, खुद आ गया बाहर, फिर भी पकड़ा गया
बड़हरिया में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा, महायज्ञ का हुआ शुभारंभ