जिओ फाउंडेशन ने भूखों के बीच उपलब्ध कराया भोजन
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट तत्वावधान में चलाये जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना”सक्रिय सदस्यों ने सैकड़ों भूखे लोगों को निवाला मुहैया कराया।जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक के तहत पटना के बापू सभागार ज्ञान भवन, गांधी मैदान गोलार्ध आदि जगहों पर घूम घूम कर रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों द्वारा रोड पर जीवन यापन कर रहे असहाय, सैकड़ों दरिद्र नारायणों के बीच भोजन वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि आदित्य कुमार विद्यार्थी ने कहा कि मैं इस सेवा में ट्रस्ट को सप्ताह में दो घंटे समय निरंतर देता रहूंगा, नि:शुल्क श्रमदान और कर्यदान करूंगा।
मुझे इस कार्यक्रम में भागीदारी लेकर सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ।मैं सौभाग्यशाली हूं। साथ ही साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पप्पू कुमार गिरि ने बताया कि जनहित इस कार्य में उपस्थित होने पर आनंद की अनुभूति हो रही है।
इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि मेरा जीवन मानव सेवा में समर्पित है। अब युवाओं द्वारा प्राप्त सहयोग से यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।मानव सेवा का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस मौके पर सक्रिय सदस्य अभिषेक कुमार, राजेश कुमार , राहुल कुमार सहित कई नए युवा उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
संत बिंदु जी महराज ने जवाहर लाल नेहरू के प्रस्ताव को दिया ठुकरा, पढ़े पूरा कहानी
बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सम्मान समारोह आयोजित, मढ़ौरा डीएसपी ने किया सम्मानित
प्रशासन पत्रकार के बीच आयोजित प्रतियोगिता में पत्रकार टीम ने कप पर जमाया कब्जा
शिक्षकों नेताओं ने डीपीओ स्थापना से मिलकर रखीं पांचसूत्री मांग,पूरी नहीं पर धरना की चेतावनी