Raghunathpur: शिक्षक नियोजन को अवैध व गलत बताते हुए तत्काल रोक लगाने की एक अभ्यर्थी ने की मांग
प्रखंड प्रमुख, BDO, PGRO, DEO, BEO, DM, शिक्षा मंत्री व निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार सरकार को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा आवेदन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में हुए शिक्षक नियोजन 2019-20 के प्रथम एवं द्वितीय चक्र को गलत तथा अवैध बताते हुए अभ्यार्थियों को नियोजन पत्र देने पर तत्काल रोक लगाने के लिए जीरादेई प्रखंड के मिया के भटकन गांव निवासी पुरुषोत्तम यादव ने वरीय पदाधिकारियों को
आवेदन दिया है। उन्होंने अपने दिए आवेदन में कहा है कि शिक्षक नियोजन 2019-20 के प्रथम एवं द्वितीय चक्र में गलत एवं अवैध तरीके से नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई है।
अभिलेखों के अवलोकन से स्पष्ट हो जाएगा कि सभी कोटी के नियोजन में अनियमितता बरती गई है तथा रसूख एवं पहुंच वाले अभ्यर्थियों का नियोजन गलत तरीके से किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि सभी तथ्यों के जांच के बाद ही अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण किया जाए अन्यथा की स्थिति में मुझे न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़े
लड़की ने चेस्ट पर गुदवाया वाला टैटू, देखते ही छाती पीट-पीटकर रोई
लड़की का पसीना बन जाता है एसिड ! बॉडी से लगते ही जल जाती है स्किन
जिओ फाउंडेशन ने भूखों के बीच उपलब्ध कराया भोजन
आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में पहुंचे ट्रस्ट के अध्यक्ष, किया निरीक्षण