पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज : पंचदेवरी प्रखंड के सेमरिया पैक्स कार्यालय पर जिला पेक्स प्रबंधक संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सेमरिया पैक्स प्रबंधक हरेश मिश्रा ने की। इस दौरान जिला पैक्स प्रबंधक संघ के प्रवक्ता के लिए मझवलिया पैक्स प्रबंधक अनिल पटेल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इससे पूर्व बैठक में मौजूद सभी प्रबंधकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र बैठा ने कहा कि सभी पैक्स प्रबंधक दशकों से कार्यरत हैं, लेकिन अभी तक विभागीय स्तर से सेवा शर्त नियमावली तैयार नहीं की गयी। इसके लागू नही होने से पैक्स प्रबंधक अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पैक्स अध्यक्ष प्रबंधकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। कई अध्यक्षों द्वारा मनमाने तरीके से पूर्व के प्रबंधक को हटा कर अपने परिवार के लोगों को प्रबंधक नियुक्त कर लिया गया है। कई ऐसे भी पैक्स अध्यक्ष हैं, जो प्रबंधक के साथ खाते का संचालन नहीं करके प्रबंध समिति के सदस्य के साथ खाते का संचालन कर रहे हैं। कुछ अध्यक्ष प्रबंधक पर दबाव देकर नियम के विरुद्ध भी कार्य करवा रहे हैं। वही संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि जब तक पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी का दर्जा न मिल जाएगा लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर ज्योति भूषण तिवारी, देवेंद्र यादव, ध्यानचंद मिश्र, जय नाथ यादव, प्रकाश पांडेय, अशोक सिंह, संजय यादव आदि थे।
पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग
