बड़हरिया में पक्का मकान बनाकर सड़क का किया अतिक्रमण
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क
सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी पंचायत अंतर्गत हलिम टोला में एक दबंग व्यक्ति द्वारा सरकारी ईटकरण पर अतिक्रमण कर मकान खडा किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क का निर्माण हलिम टोला के लोगो द्वारा जमीन दान देकर सरकारी खर्चे से मिट्टीकरण और ईटकरण कराया गया था। जिस सड़क पर उसी गांव के नंदलाल साह और उनके भाई प्रभुनाथ साह द्वारा पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है।
हालाकि गांव के लोगो द्वारा पंचायती के माध्यम से अतिक्रमण को रोक देने की कोशिश की गई लेकिन प्रभूनाथ साह और उनके भाई नंदलाल साह द्वारा पंचायती को मानने से इंकार कर दिया गया।
जिसके बाद से ग्रामीणों द्वारा स्थानीय बड़हरिया थाना, अंचलाधिकारी बड़हरिया को लिखित आवेदन देकर उक्त मामले की जांचोपरांत अतिक्रमण रोकवाने की मांग की गई थी। ग्रामीणों का कहना है इसके बाद भी प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई करवाई नही की गई।
हालाकि अंचलाधिकारी अपने जांच प्रतिवेदन 133 की करवाई करने की बात किए है।
ग्रामीणों का कहना है की इस सड़क को अवरूद्ध हो जाने के बाद से लगभग 50 परिवार को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
छोटे छोटे बच्चे जो स्कूल जाते है उन्हे भी रास्ता नही होने के कारण स्कूल जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।