रघुनाथपुर से पटना सीधी बस संचालन की मांग
इंटक के संगठन मंत्री अखिलेश पाण्डेय ने परिवहन प्रशासन से की
अभी पटना जाने के लिए छपरा में बदलनी पड़ती है बस.सीनियर सिटीजनो को होती है बड़ी परेशानी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर से बिहार की राजधानी पटना जाने के लिए डायरेक्ट कोई बस सेवा परिवहन विभाग द्वारा नही चलाया जा रहा है.जबकि कोरोना काल से पहले करीब तीन-तीन बसे चला करती थी।सरकारी बस सेवा नही होने के कारण प्राइवेट बस वाले मनमाना किराया लेकर जनता को खुलेआम लूट रहे है।
जनता को हो रही समस्याओ देखते हुए राष्ट्रीय मजदूर प्रदेश ( इंटक) के प्रदेश मंत्री सह बिहार राज्य पथ परिवहन वर्कर्स यूनियन के महामंत्री अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय (जो रघुनाथपुर निवासी) ने सोमवार को पटना स्थित परिवहन कार्यालय में प्रशासक अनु कुमार से मिलकर यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया.जिस पर श्री कुमार ने जल्द ही पटना से रघुनाथपुर के लिए सीधी बस सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया।
अभी रघुनाथपुर से पटना व पटना से रघुनाथपुर जाने के डायरेक्ट कोई बस नही है.दोनो तरफ से बस छपरा आकर रुक जाती है और बस बदलना पड़ता हैं.बस बदलने के समय सीनियर सिटीजन सवारी व लॉगेज लिए सवारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।
बताते चले कि इंटक के प्रदेश मंत्री श्री पाण्डेय के द्वारा माननीय हाईकोर्ट मे दायर जनहित याचिका की बदौलत रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल परिसर में अस्पताल का नया भवन बन रहा है और एकमात्र अतिक्रमित नाले को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्यवाई चल रही हैं।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में पक्का मकान बनाकर सड़क का किया अतिक्रमण
पौधा नष्ट किए जाने पर पर्यावरणविद् ने हथुआ थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी
शीत युद्ध की दस्तक,दो धड़ों में बंटी दुनिया.
“मुरादों के ऊपर दौड़ने वाली ट्रेन बाजार फ़िल्म की त्रासदी है।”-प्रो. चंद्रकला त्रिपाठी