विज्ञान दिवस पर छात्रों ने विज्ञान भूगोल व इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट का प्रदर्शित किया
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
विज्ञान दिवस के अवसर पर केडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमबार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमे छात्र छात्राओं ने विज्ञान भूगोल व इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया गया।आये अतिथियो ने उनके कौशल को देख गदगद दिखे ।बिद्यालय के निदेशक चन्द्रकेत कुमार,शिक्षक नेता प्रभात कुमार सिंह,पंकज मिश्रा नागेंद्र सिंह ने बच्चों के हौसला अफजाई किया।
प्रदर्शनी में वर्ग छ के मालाकार सँध्या ने ज्वालामुखी,आंशु कुमारी ने इलेक्ट्रिक पोल लाइट हाउस, पांचवी के मालाकार सुप्रिया वायु प्रदूषण, रिया सिंह ने जल व वृक्ष के संरक्षण,चौथा के पऋची तिवारी ने डॉल हाउस,पलक कुमारी ने पार्क, पांचवी कक्षा के बसंत कुमार ने इलेक्ट्रिक होल और
ट्राफिक लाइट,वर्ग दो के मालाकार आदर्श पानी के प्रेसर, सचिन कुमार ने जल संरक्षण के लिए कुआ प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के अंत मे अतिथियो ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर हौशला बढ़ाया।
यह भी पढ़े
विज्ञान दिवस पर पेट्स जलालपुर में विज्ञान मेला का आयोजन
मशरक में मकान बनाने के बाद रखे ईट हटाने के विवाद में मारपीट,एक घायल
Raghunathpur:पंजवार जा रहे राहगीर को घायल कर अपराधियों ने लुटे पचास हजार
डुमरसन शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को ले निकली कलश यात्रा