यूक्रेन में मारा गया भारतीय छात्र,पीएम ने दुख व्यक्त किया.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे 21 वर्षीय भारतीय छात्र की गोलाबारी में मौत हो गई। रूस द्वारा किए गए हमले में मारे गए छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है और वो कर्नाटक का रहने वाला था। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में भारतीय छात्र की मौत पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक नवीन के पिता से फोन पर बात करके दुखी परिवार को सांत्वना दी है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले ही नवीन ने अपने पिता से वीडियो काल के जरिए बात की थी।
सीएम ने परिजनों तक शव पहुंचाने का दिया आश्वासन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा का यूक्रेन में निधन हो गया। सीएम बोम्मई ने मृत नवीन के पिता से बात कर उन्हें सांत्वना दी। नवीन का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। कर्नाटक आपदा प्रबंधन विभाग ने पुष्टि की है कि नवीन खाने का सामान लेने के लिए बाहर गए थे। इसी दौरान हुए हुए हवाई हमले में उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खार्किव के सेंट्रल स्क्वायर पर एक प्रशासनिक इमारत पर रूस ने हमला किया था। इसी हमले की चपेट में आने के बाद नवीन की मौत हो गई।
भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी की मांग
यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। विदेश मंत्रालय मृतक छात्र के परिवार के संपर्क में है। साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय विदेश सचिव ने रूस और यूक्रेन के राजदूत से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित निकसी की मांग को फिर से दोहराया है। उन्होंने कहा कि कुछ इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है।
भारतीयों को कीव तत्काल छोड़ने की सलाह
इससे पहले मंगलवार को भारतीय दूतावास ने अपने सभी नागरिकों से तुरंत ही कीव छोड़ने की अपील की थी। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों को आज ही तत्काल कीव को छोड़ने की सलाह दी जाती है।
यूक्रेन पर रूस के हमले का छठा दिन है। रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों में हमला और तेज कर दिया है। रूस के हमले में यूक्रेन के कई नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं। उधर, रूसी सेना की गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के खार्किव में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। एमबीबीएस के चौथे वर्ष में पढ़ाई करने वाले कर्नाटक के हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। विदेश मंत्रालय मृतक छात्र के परिवार के संपर्क में है।
बागची ने बताया कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूत से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित पैसेज की फिर मांग कर रहे हैं. जो अभी भी खारकीव और अन्य संघर्ष क्षेत्रों में हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा का यूक्रेन में निधन हो गया। सीएम बोम्मई ने मृत नवीन के पिता से बात कर उन्हें सांत्वना दी। नवीन का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।
कर्नाटक के आयुक्त (एसडीएमए) मनोज राजन ने कहा कि हमने विदेश मंत्रालय से यूक्रेन में नवीन शेखरप्पा के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की पुष्टि की है। वह चालगेरी, हावेरी का रहने वाला था; कछ खरीदने के लिए पास की दुकान पर गया था। बाद में उसके दोस्त को एक स्थानीय अधिकारी का फोन आया कि उसकी (नवीन) की मौत हो गई है।
कीव तत्काल छोड़ने की सलाह
इससे पहले मंगलवार सुबह भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से तत्काल कीव छोड़ने की अपील की थी। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों को आज ही तत्काल कीव को छोड़ने की सलाह दी जाती है।
आपरेशन गंगा जारी
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘आपरेशन गंगा’ शुरू किया है। ‘आपरेशन गंगा’ मिशन के तहत एयर इंडिया द्वारा विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं। मंगलवार सुबह बुखारेस्ट से 182 भारतीय नागरिकों को लेकर फ्लाइट मुंबई पहुंची। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अब तक 8 हजार से ज्यादा नागरिकों को निकाला गया है।
- यह भी पढ़े..
- शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं हो सकता-प्रो रामावतार यादव
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्यकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग
- टेलीमेडिसीन के जरिए वीडियो कॉल से मरीजों का हो रहा है इलाज
- कायाकल्प योजना: दो सदस्यीय टीम ने बैसा सीएचसी का किया दौरा