स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के बड़े अस्पताल में ड्रेस कोड का नही होता हैं पालन.स्वास्थ्यकर्मियों को पहचानने में मरीजो को होती है काफी परेशानी
ड्रेस कोड नियम का स्वीपर से लेकर प्रभारी तक सभी उड़ाते हैं धज्जियां
स्टाइलिश कपड़े पहनकर ड्यूटी देती है नर्स.प्रसव के बाद गरीब महिलाओं से करती है अवैध वसूली
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व हेल्थ मैनेजर की नाकामियों का नतीजा भुगत रहे हैं गरीब मरीज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला सीवान हैं.सरकार लाख सुविधा या व्यवस्था कर दे लेकिन जब कर्मी सरकार को बदनाम करने की चाह रखे हो तो हर जगह सरकार, मंत्री व बड़े अधिकारी तो नही न पहुच सकते है.पहुच सकती हैं तो केवल हमारी खबर।कुछ ऐसा ही कारनामा कर सुशासन
सरकार को बदनाम कर रहे हैं जिले के बड़े अस्पताल की लिस्ट में शामिल चर्चित रेफ़रल अस्पताल रघुनाथपुर के स्वास्थ्य कर्मी.इस अस्पताल के स्वीपर से लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तक कोई भी ड्रेस कोड का पालन नही करता हैं.जिसकारण स्वास्थ्यकर्मियों को पहचानने में मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
रेफ़रल अस्पताल रघुनाथपुर की सभी नर्स स्टाइलिश कपड़े पहनकर ड्यूटी बजाती हैं.प्रसव के बाद गरीब मरीजो के परिजनों से रुपया भी वसूलती हैं.ये सब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ• नरेन्द्र पाठक व हेल्थ मैनेजर पुष्पा गुप्ता की मिलीभगत से हो रहा है.ये दोनों सक्षम पदाधिकारी होने व जानकारी रहने के बावजूद चुप रहकर गलत/भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है.स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमती गुप्ता महिला होने का भरपूर लाभ उठाती हैं.खुद बिना सूचना के हॉस्पिटल से हमेशा फरार रहती हैं।
यह भी पढ़े
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने झोंकी ताकत,कैसे?
भारत ने 63 दिनों में 488 नान स्टाप फ्लाइट्स के जरिए 1.70 लाख लोगों को किया था एयरलिफ्ट,कैसे?
यूक्रेन में मारा गया भारतीय छात्र,पीएम ने दुख व्यक्त किया.
शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं हो सकता-प्रो रामावतार यादव
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्यकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग