महाशिवरात्रि के दिन रघुनाथपुर के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
राजपुर शिवाला सहित अन्य शिवालयों में शिव विवाह व अन्य कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी शिवमंदिरों/शिवालयों में महाशिवरात्रि के दिन पूजा अर्चना व शिवलिंग पर जल/दूध चढ़ाने हेतु भक्तों की भारी भीड़ रही.क्षेत्र के रघुनाथपुर,निखतिकलां, नरहन, संठी ,चकरी,गभीरार, टारी सहित सभी गांवो में स्थित मंदिरों/शिवालयों में
शिवभक्त महिलाये टोली बनाकर शिवचर्चा,भजन गीत व पूजा अर्चना करती रही.राजपुर निवासी स्वा•बच्चा सिंह के दरवाजे पर स्थित शिवालय में आयोजित शिवविवाह में यजमान बने हृदयानन्द दुबे पत्नि अंजु देवी ने शिव विवाह में शामिल हुए।आचार्य पंडित रविन्द्र शुक्ला ने पूजा पाठ कराया तो आरती पवन व्यास ने गाया।इस आशय की जानकारी राजपुर निवासी राम प्रकाश चौबे ने दी।
मौके पर रघुवर चौबे , सत्यदेव चौबे , काशी दुबे , गोविन्द दुबे , शशिभूषण दुबे , मकसूदन दुबे , बशिष्ठ चौबे , हरेन्द्र दुबे , गोरख दुबे , मदन दुबे , ऋषिदेव दुबे , लक्ष्मण दुबे , लाल बिहारी दुबे , मोहन चौबे , रजनीश सिंह , मोहन दुबे आदि ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही ।
यह भी पढ़े
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने झोंकी ताकत,कैसे?
भारत ने 63 दिनों में 488 नान स्टाप फ्लाइट्स के जरिए 1.70 लाख लोगों को किया था एयरलिफ्ट,कैसे?
यूक्रेन में मारा गया भारतीय छात्र,पीएम ने दुख व्यक्त किया.
शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं हो सकता-प्रो रामावतार यादव
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्यकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग