कैसे सफल रहा भारत का आपरेशन गंगा?

कैसे सफल रहा भारत का आपरेशन गंगा?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से अपने लोगों को निकालने में अब तक भारत का आपरेशन गंगा सबसे आगे दिख रहा है। ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका ने अपने-अपने नागरिकों को निकालने में परोक्ष रूप से असमर्थता जता दी है। चीन ने अपने नागरिकों को निकालने का आपरेशन स्थगित कर दिया है। मिस्त्र, नाइजीरिया और मोरक्को जैसे देशों ने अपने छात्रों को निकालने के लिए अब तक कोई आपरेशन शुरू नहीं किया है। यूक्रेन में 80 हजार से अधिक विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं, जिनमें भारतीय छात्रों की संख्या सर्वाधिक है।

चीन ने दो दिन में स्थगित किया अपने नागरिक निकालने का आपरेशन

भारत की तरह चीन ने भी 24 फरवरी को अपने नागरिकों को चार्टर फ्लाइट से निकालने के लिए आपरेशन चलाने का एलान किया था। सभी छात्रों को चीनी झंडे लगी गाड़ि‍यों से कीव छोड़ने की सलाह दी थी। लेकिन दो दिन बाद ही 26 फरवरी को चीन ने नई एडवाइजरी जारी कर नागरिकता की कोई पहचान सार्वजनिक करने से परहेज करने की सलाह दी। रविवार को चीनी राजदूत ने वीडियो संदेश में साफ कर दिया कि हालात उन्हें वापस लाने के अनुकूल नहीं हैं। इसके साथ ही चीनी नागरिकों को स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा नहीं करने की सलाह दी गई। कीव व अन्य जगहों पर चीनी नागरिकों पर हमले भी हुए।

भारत की तरह अमेरिका ने भी अपने नागरिकों की सहायता के लिए स्थानीय फोन नंबर, पोर्टल और एडवाइजरी जारी की है। लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि वह उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की स्थिति नहीं है। अमेरिकी नागरिक खुद ही यूक्रेन के बार्डर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन दूसरे देशों में घुसने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

ब्रिटेन ने स्थानीय निर्देश मानने की दी सलाह

वहीं ब्रिटेन और जर्मनी ने कीव में अपने नागरिकों भगवान भरोसे छोड़ दिया है। ब्रिटेन कीव से अपना दूतावास स्थायी तौर पर बाहर ले जा चुका है, जबकि जर्मनी ने दूतावास बंद कर दिया है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से वापस लाने में असमर्थता जताते हुए उन्हें स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

वहीं कीव में भारतीय दूतावास पूरी तरह से काम कर रहा है और छात्रों व नागरिकों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रहा है।ध्यान रहे कि अब तक लगभग छह हजार लोग वापस भारत आ चुके हैं जिनमे से आपरेशन गंगा के तहत 1396 छात्रों को वापस लाया गया है। मंगलवार को फिर से तीन फ्लाइट आने की संभावना जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन-रूस संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच करीब 18 हजार भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं। इन्हीं भारतीय छात्रों को स्वदेश वापसी कोल लेकर मोदी सरकार हर एक प्रयास कर रही है। इसी को लेकर पीएम मोदी आज एक बार फिर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंरकर समेत कई शीर्ष अधिकारी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!