महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए शिवालयो मे उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड में मंगलवार महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के लिए थानाक्षेत्र के सभी शिवालयों मे भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुभक्त सुबह से ही पंक्तिबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए अपनी अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
इस दौरान सभी शिवालयो मे “बोलबम,बोलबम,जयशिव,जयशिव”तथा हरहर महादेव का जयकारा गुंजता रहा।श्रद्धालुभक्तो ने देवो के देव महादेव का जलाभिषेक कर अपने लिए मनोवांछित फल की कामना की।मुख्य रूप से भोरहॉ पाण्डेय टोला मठिया,रामपुररुद्र के मथुराधाम, रामदासपुर,
पानापुर, रसौली,सतजोड़ा,चकिया,बसहियां,महम्मदपुर, बकवां आदि शिवालयों भक्तों ने जलाभिषेक किया तथा इस मौके पर लगने वाले मेले का आनंद लिया।मेले मे मुख्य रूप से फल सेव,संतरा,अंगूर,केला,बेर और जलेबी की खुब जमकर बिक्री हुई।
यह भी पढ़े
सीवान दाहा नदी पर पुल निर्माण के पीलर के खुदाई के दौरान मिला पांच सौ वर्ष पुराना शिविलंग
अरबपतियों के मामले में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे नंबर पर पहुंचा.
क्या बिहार के नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का गौरव लौटने की राह पर है?
महाशिवरात्रि के दिन रघुनाथपुर के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़