अभिवंचितों के भगवान थे सहजानन्द सरस्वती – ललितेश्वर
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतरा गांव में राष्ट्र सृजन अभियान के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती मनाई गई ।
सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि स्वामी सहजानन्द सरस्वती साहस व पराक्रम के प्रतीक है जो राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे ।
उन्होंने बताया कि स्वामी जी समता मूलक समाज के पक्षधर थे व अभिवंचितों के भगवान थे ।उन्होंने बताया कि त्याग ,तपस्या ,ओजस्विता ,प्रखर वक्ता, ज्ञानदुत,समाजसेवा एवं राष्ट्रीयता के परिचायक के रूप में सदैव याद किये जाते रहेंगें ।
इस मौके पर अभियान के अभिनय कुमार राय ,बीरबल प्रसाद,मोनू राय, डॉ प्रेम शर्मा जिला अध्यक्ष अशोक राय, जिला महामंत्री जयप्रकाश तिवारी,विवेक राय,ई अंकित मिश्र ,अंकित कुमार सिंह ,चितरंजन राय , मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सीवान दाहा नदी पर पुल निर्माण के पीलर के खुदाई के दौरान मिला पांच सौ वर्ष पुराना शिविलंग
बिहार के चौमुखी विकाश करने वाले नीतीश कुमार विकास पुरुष की श्रेणी में है : मुनेश्वर चौधरी
फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार , मुशायरा एवं कार्यशाला 8 मार्च को
बिहार के चौमुखी विकाश करने वाले नीतीश कुमार विकास पुरुष की श्रेणी में है : मुरारी सिंह