शायर ऐनुल बरौलवी का उर्दू शे’री मज्मूआ “हबीब” का उर्दू निदेशालय विभाग,बिहार सरकार द्वारा चयन.
उर्दू निदेशालय पटना द्वारा पांडुलिपि चयन की सूची प्रकाशित किया.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग , उर्दू निदेशालय , पटना द्वारा उर्दू पाण्डुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना 2021-2022 के अंतर्गत गोपालगंज ज़िले के बरौली प्रखंड के कोटवाँ निवासी उर्दू , हिंदी और भोजपुरी के नामचीन शायर एवं अदीब डाॅ.ऐनुल बरौलवी का शे’री मज्मूआ “हबीब” का चयन किया गया है। पुस्तक प्रकाशन के लिए निदेशक , उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग , पटना द्वारा पाण्डुलिपि चयन की सूची प्रकाशित की गई है। डाॅ. ऐनुल बरौलवी पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से ट्रेन मैनेजर-मेल/एक्स.पद से अपनी सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हैं और अदबी ख़िदमात कर रहे हैं।
डाॅ. ऐनुल बरौलवी की इस उपलब्धि पर देश-विदेश के कवि , शायर एवं साहित्यकारों द्वारा बधाइयाँ मिल रही हैं। जिसमें नेपाल से गोपाल अश्क , सउदी अरब से शाहिद हसन , डाॅ.(प्रो.) शहनाज़ हसन , राजस्थान अलवर से ममता शर्मा ‘अंचल’ , दिल्ली से डाॅ.निलोफ़र शाफ़िया , छत्तीसगढ़ से डाॅ. जौहर शफियाबादी , पटना से म० रियाजुद्दीन , गुजरात से ई० रुखसाना हक़ , बरौली से शाफ़िया हसन ‘शाफ़ी’ , ई० नोमान अहमद अंसारी , मन्नान अंसारी फ़ौजी , डाॅ० नसीम अंसारी , छपरा से , राजेश कुमार , मो. नसीम अख़्तर , रज़िया ख़ातून ‘रज़िया’ , सिवान से डाॅ० मन्नू राय , डाॅ. इरशाद अहमद आदि हैं।
डाॅ. ऐनुल बरौलवी देश-विदेश से करीब तीन दर्ज़न से अधिक साहित्यिक सम्मान और पुरस्कार पा चुके हैं। डाॅ. ऐनुल बरौलवी “बज़्म-ए-हबीब” एवं “हबीब भोजपुरी विकास मंच” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं के संस्थापक सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता के अलावे कई संस्थाओं के पदाधिकारी भी हैं।
- यह भी पढ़े….
- यह हमारी मातृभूमि, हमारे घर वापस जाने का समय है–पायलट.
- सभी प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में लगाएं जाएंगे पौधे-
- यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत.
- केक काटकर मनाया गया सुशासन बाबू का जन्मदिन