रघुनाथपुर स्टेट बैंक से रुपया निकालकर पैदल घर जा रही महिला से रुपयों की हुई छिनतई
आये दिन स्टेट बैंक के ग्राहकों के साथ ही क्यों होती है छिनतई या ठगी ?
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपया निकालकर पैदल घर जा रही एक महिला के साथ छिनतई का मामला प्रकाश में आया है.घटना के संदर्भ में में पीड़ित महिला राजपुर गांव निवासी श्रीराम चौहान की पत्नी फुलेसरी देवी ने बताया कि बैंक से पचास
हजार रुपये निकालकर पैदल ही अपने घर राजपुर को जा रही थी तभी डाकबंगला के समीप पीछे से मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने झपट्टा मारकर झोले में रखे रुपये सहित झोला लेकर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही रघुनाथपुर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं.
रघुनाथपुर स्टेट बैंक के ग्राहकों के जेहन में एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर क्यों स्टेट बैंक के ग्राहक ही छिनतई व ठगी का शिकार होते हैं ? कहीं बैंक में चोर ग्राहक बनकर तो नहीं रह रहे हैं और भुगतान काउंटर के आस पास रहकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़े
बिहार विधान परिषद चुनाव की घोषणा.
शायर ऐनुल बरौलवी का उर्दू शे’री मज्मूआ “हबीब” का उर्दू निदेशालय विभाग,बिहार सरकार द्वारा चयन.
यह हमारी मातृभूमि, हमारे घर वापस जाने का समय है–पायलट.
सभी प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में लगाएं जाएंगे पौधे- डीएओ