यूक्रेन से घर लौटा मेडिकल के छात्र, हरपुर गांव में खुशी का माहौल कायम
केन्द्र व राज्य सरकार के सकारात्मक सोच को दिया धन्यवाद
यूक्रेन में बड़हरिया प्रखंड के अभी फंसे है छह छात्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया यूक्रेन के एमबीएस का छात्रों का घर लौटने का अब सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें बड़हरिया थाना के हरपुर गांव के इमामुल हसन के पुत्र मेडिकल का छात्र दिलशाद इमाम मंगलवार की देर रात्री अपने घर सकुशल वापस लौट आया।
मेडिकल के छात्र को गांव आते ही परिवार वालों के साथ साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल कायम हो गया है। इधर अपने बेटे को देखकर पिता इमामुल हसन, मां हुस्ने आरा अपने पुत्र को देखकर उसके गले से लिपट गए। और अपने इस खुशी के आंसू को नहीं रोक सके।
जब बमबारी होती थी तो सांसे रुक जाती
छात्र दिलशाद इमाम ने बताया कि जब बमबारी होती थी तो सांसे रुक जाती थी। वहां सैकड़ो छात्र आज भी फंसे हुए है। वहां की स्थिति इतनी भयावह थी कि हॉस्टल के ऊपर के खिड़की से रुस के हमले को आँखों से देखते थे। डर बनी रहती थी कि कही हॉस्टल पर भी हमला नहीं हो जाय। हमेशा घर आने की चिंता सताती थी।
18 छात्रों ने निजी टेक्सी से हंगरी के बॉर्डर पर पहूंचे
निजी टेक्सी से 18 छात्रों ने हंगरी के बॉर्डर पर पहूंचकर वहां के अधिकारियों के मदद से बॉर्डर से निकले और हंगरी के हवाई अड्डा से सोमवार की एक बजे रात में तुर्की होकर 11 घंटा बाद दिल्ली पहुचे।
फ्लाइट का सभी खर्च केंद्र व राज्य सरकार ने दिया
फ्लाइट का सभी खर्च केंद्र सरकार ने दिया। वह दिल्ली से पटना फ्लाइट का खर्च बिहार सरकार ने दिया। इस तरह अभी भी वहां दो हजार से अधिक छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है। इस तरह दिलशाद को घर पहूंचते उससे मुलाकात करने वालों को तांता लगी रही। काफी खुशी का माहौल है। सभी लोग ने केंद्र और राज्य सरकार की सकारात्मक सोच को धन्यवाद दिया है। अन्य मेडिकल छात्रों के भी यूक्रेन से आने से उम्मीदें बढ़ गयी हैं।
यूक्रेन में बड़हरिया प्रखंड के अभी फंसे है छह छात्र
इधर बड़हरिया प्रखंड के माधोपुर के जमशेद अहमद का पुत्र मोजाहिद जमशेद, निरखी छपरा के मनीर आलम का पुत्र वसीम अहमद ,बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला के अब्दुल कुद्दूस का पुत्र मो रिजवान, पुरानी बाजार के उत्तर टोला के हैदर अली की पुत्री सहाना हैदर, मंशाहाता के स्व विक्रमा यादव के अमित कुमार सहित चुलाईहाता एक लड़का डीनोप्रो शहर से रोमानिया के बोर्डर पहुंचने की बात सामने आ रही है।जहां से ये मेडिकल छात्र इंडियन एम्बेसी की मदद से वतन वापस आयेंगे। इस प्रकार अन्य मेडिकल छात्रों के भी यूक्रेन से घर आने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं।
यह भी पढ़े
हमारे नवीन का बलिदान व्यर्थ न जाने पाए!
मशरक की खबरें : यूक्रेन से मेडिकल छात्र के सकुशल आने पर भाजपा सांसद ने घर जाकर पूछा कुशल क्षेम
Raghunathpur: के हर्षवर्धन ने सैनिक विद्यालय की प्रवेश परीक्षा किया क्वालीफाई
आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर स्वाहा
सिसवन की खबरें : महाशिवरात्रि के अवसर पर भोजपुरी गायन का आयोजन