किसानी व शिक्षा को जीवन का हथियार बनाया बाबू राम नाथ राय : अभिषेक

 

किसानी व शिक्षा को जीवन का हथियार बनाया बाबू राम नाथ राय : अभिषेक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद से थी आत्मीय लगाव ।
बाबू रामनाथ राय की लगेगी प्रतिमा ।

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतरा गांव में राष्ट्र सृजन अभियान के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को किसान नेता सह बाबू रामनाथ राय की जयंती मनाई गई । सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । रामदेव विचार मंच के संस्थापक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि बाबू रामनाथ राय जी किसानी व शिक्षा को जीवन का हथियार बनाया ।उन्होंने बताया कि इनके त्याग व परिश्रम की देन है कि पुत्र शिक्षित होकर खेती व सामाजिक कार्यो को जीवन का उद्देश्य बनाएं है वही चारों पौत्रों को पूर्ण शिक्षित किये जो आज राष्ट्र व समाज की सेवा में अपनी ऊर्जा को लगा रहे है ।प्रथम पौत्र आईएएस अधिकारी , द्वितीय ख्यातिप्राप्त सर्जन चिकित्सक तृतीय आईपीएस अधिकारी एवं चतुर्थ ख्यातिप्राप्त चिकित्सक है ।
पूर्व मुखिया रामेश्वर राय ने बताया कि रामनाथ बाबू को देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद से आत्मीय लगाव था जब राजेन्द्र प्रसाद राष्टपति थे व जीरादेई आये थे उस समय रामनाथ बाबू उनको तीतिरा बुलाकर कृषि विद्यालय का नींव रखवाए थे तथा बड़ी मात्रा में भूमि दान किये थे ।
राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि बाबू जी हमेशा कृषि ,शिक्षा व स्वास्थ्य को सबल बनाने की शिक्षा देते थे तथा आजीवन इस रास्ते पर चलते भी रहे ।उन्होंने बताया कि बाबू जी के आदर्शों को आत्मसात करना हमारे जीवन की प्राथमिकता है । राष्ट्र सृजन अभियान के पदाधिकारी एवं व्यवसायी मंच के प्रदेश संयोजक देवेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि रामनाथ बाबू को सामाजिक कार्यो के साथ -साथ धार्मिक कार्यों में भी काफी रुचि थी क्योंकि उन्होंने गांव व अन्य स्थानों पर मंदिरों के जीर्णोद्धार करवाये, इनकी लोकप्रियता की देन है कि तीतिरा पंचायत वासियों ने प्रथम मुखिया निर्विरोध बनाया तथा प्रथम पैक्स अध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित किया । कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने किया तथा बाबू रामनाथ राय जी के प्रतिमा स्थापित करने का सुझाव दिया जिसे अगले वर्ष प्रतिमा लगाने के लिए पूर्ण सहमति बनी ।

इस मौके पर अभिनय कुमार राय ,बीरबल प्रसाद,मोनू राय, डॉ प्रेम शर्मा,सरपंच चुन्नू सिंह, अब्बास अंसारी, जिला अध्यक्ष अशोक राय, जिला महामंत्री जयप्रकाश तिवारी,विवेक राय,ई अंकित मिश्र ,अंकित कुमार सिंह , अनिल राय,चितरंजन राय , मनोज कुमार अवध किशोर उर्फ पप्पू कुमार राय ,विवेक कुमार,आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

चार माह से  शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश

बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन का दिया निर्देश

स्वर्ण पदक प्राप्त कर मैरवा पहुँचने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

यूक्रेन से घर लौटा मेडिकल के छात्र, हरपुर गांव में खुशी का माहौल कायम

महाप्रबंधक पूर्वोतर रेलवे गोरखपुर को ग्रामीणों ने आवेदन देकर जर्जर सड़क की मरम्‍मती कराने का किया मांग

हमारे नवीन का बलिदान व्यर्थ न जाने पा

Leave a Reply

error: Content is protected !!