शराबबंदी में लापरवाही बरतने वाले एक सिपाही बर्खास्त‚ जबकि छह पुलिसवालों की वेतनवृद्धि पर रोक
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
बिहार प्रदेश में शराबबंदी के मामले में सख्ती जारी है।इसी कड़ी में इस कानून के अनुपालन में लापरवाही बरतने वाले सात पुलिसवालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की कार्रवाई में सात पुलिसवालों पर गाज गिरी है. विभाग ने एक सिपाही को बर्खास्त कर दिया है। जबकि छह पुलिसवालों की वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी है।
बताते चलें कि सूबे में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने शराबबंदी कानून के अनुपालन में लापरवाही बरतने वाले को मद्य निषेध सिपाही सुधांशु कुमार को जहाँ बर्खास्त कर दिया है वहीं छह कर्मियों की वार्षिक वेतनवृद्धि भी रोक दी है।
सीवान में शराब छापेमारी के दौरान अनियमितता बरतने, अवैध शराब को मालखाना में रखने के आरोपित निरीक्षक जनार्दन प्रसाद और एक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा की पांच-पांच वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक की सजा सुनायी गई है।
सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार और सिपाही रणविजय कुमार को भी पांच वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने का दंड दिया गया है।पटना में एक बोतल विदेशी शराब मिलने पर अवैध वसूली के आरोपित दो मद्य निषेध सिपाही विनय कुमार राय और प्रवीण कुमार की एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगाई गई है।
इन सबके बावजूद सूबे में शराबियों को शराब मिल रही है।
यह भी पढ़े
RTI कार्यकर्ता को जूते में भरकर पेशाब पिलाई और हाथ-पैर तोड़े,क्यों?
चाचा ने डेढ़ साल के भतीजे की हत्या कर दफनाया!
क्या शांति का विकल्प हैं परमाणु हथियार?
ग्लोबल वार्मिंग व इंसानों की मौजूदगी से वन्य प्राणी बदल रहे ठिकाना.