Raghunathpur:स्टेट बैंक के ग्राहकों से छिनतई करने वाले एक संदिग्ध को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
गिरफ्तार संदिग्ध पूर्वी चंपारण जिले का निवासी.साथी चोर मोटरसाइकिल लेकर भागने में हुआ सफल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर स्टेट बैंक से पैसा निकालकर घर जाने के दरम्यान लगातार हो रही छिनतई से पुलिस से ज्यादे जनता चोरो को पकड़ने की फिराक में थी जो आज गुरुवार की दोपहर को एक महिला ग्राहक निखतिकलां निवासी हंसनाथ सिंह की पत्नी से छिनतई करने की कोशिश में चोर पब्लिक के हाथ लग ही गया और लोगो ने जमकर पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौप दिया.
संदिग्ध चोर के रूप में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पूर्वी चंपारण चन्द्र परसा गांव निवासी मंगल साह के पुत्र कन्हैया साह के रूप में की गई।वही कन्हैया का साथी जो मोटरसाइकिल से था वो भागने में सफल रहा।खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि चंपारण का व्यक्ति रघुनाथपुर में क्या कर रहा हैं,गिरोह में कितने लोग है वगैरह जानने की कोशिश में पुलिस जुटी है।
यह भी पढ़े
RTI कार्यकर्ता को जूते में भरकर पेशाब पिलाई और हाथ-पैर तोड़े,क्यों?
चाचा ने डेढ़ साल के भतीजे की हत्या कर दफनाया!
क्या शांति का विकल्प हैं परमाणु हथियार?
ग्लोबल वार्मिंग व इंसानों की मौजूदगी से वन्य प्राणी बदल रहे ठिकाना.