सिधवलिया की खबरें ः दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंझवा में गुरुवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैम्प में दिव्यांगो को दिव्यांगता जांच के साथ उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र बनाने के लिए बायोडाटा तैयार की गई। हेल्थ मैनेजर अमरेंदर कुमार ने बताया कि कैंप में सौ से अधिक दिव्यांगों की दिव्यांगताhh जांच की जा चुकी है जांच का कार्य अभी चल रहा है।दिव्यांगता जांच कैम्प में चिकित्सा प्रभारी डॉ मनवर आलम,डॉ सी पी सिंह,डॉ अनिल कुमार सिंह,डॉ सुजीत कुमार के अलावा स्वास्थ्य कर्मी लक्की कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।
बारात से एक बाइक की चोरी कर लिए जाने की सूचना
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर थाना के डुमरिया गांव ने आयी बारात से एक बाइक की चोरी कर लिए जाने की सूचना है ।बताया जाता है कि बरात सिधवलिया थाना बरहिमा से आई थी ।जिसमें बरहिमा के आजाद मियां अपनी बाइक से सवार होकर बारात में पहुंचे थे । इस दौरान बाइक को जनवासे लगा खाना खाने गए थे। खाना खाकर जब आजाद मिया वापस जनवासे में पहुचे तो बाइक गायब मिली। इस मामले में बाइक चालक आजाद मियां द्वारा महम्मदपुर थाने में अज्ञात बाइक चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
जयप्रकाश चौकसे फिल्म पत्रकारिता में एक बड़े नाम थे.
विधवा के निजी जमीन पर हो रहा सड़क निर्माण,विधवा ने सीओ को दी आवेदन