समस्तीपुर के भ्रष्ट सहायक जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने 2 करोड़ 17 लाख 34 हजार 766 रु अवैध रूप से अर्जित की
निगरानी विभाग की एसयूवी ने छापेमारी कर किया खुलासा
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
निगरानी विभाग की एसयूवी ने शुक्रवार को समस्तीपुर के भ्रष्ट सहायक जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के दो ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। एसयूवी ने बताया है कि भ्रष्ट अधिकारी द्वारा प्राप्त वेतन से 2 करोड़ 17 लाख 34 हजार 766 रु अवैध रूप से अर्जित की गयी है। इस आरोप में केस दर्ज किया गया है।
तलाशी के दौरान उसकी आय से करीब 10 गुना अधिक संपत्ति का पता चला है। बेगूसराय और समस्तीपुर में छापेमारी में जमीन के 15 दस्तावेज मिले हैं। जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है। वही बेगूसराय में 4 मंजिला आलीशान मकान जिसमें ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर सुसज्जित 6 फ्लैट है। बेगूसराय के मुख्य बाजार में 4 मंजिला मकान जिसमें एक बड़ा हॉस्पिटल है। बेगूसराय में एनएच 130 पर अभियुक्त का एक मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स है जिसमें करीब 15 दुकानें हैं ।
वहीं कोलकाता के पॉश इलाके में भ्रष्ट अफसर ने अपनी पत्नी शिव कुमारी के नाम पर आलीशान फ्लैट गीतांजलि पार्क न्यूटाउन रोड में लिया है। बेगूसराय के मंझौल ब्लॉक में 1 बीघे का एक प्लॉट के कागजात मिले हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है। भ्रष्ट अफसर नवीन कुमार ने अचल संपत्ति में करोड़ों का निवेश किया है।
विभिन्न बैंकों के आधे दर्जन से अधिक खाता एवं चेक बुक पाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभियुक्त के पास 40 लाख रुपए विभिन्न बैंकों में जमा होने के प्रमाण एवं कई फिक्स डिपाजिट मिले हैं। सोना चांदी के आभूषणों की बरामद नहीं हुई है लेकिन 50 लाख रुपए के सोने के जेवरात खरीदने की रसीद मिले हैं।
अभियुक्त ने अपनी लड़की की शादी 2017 में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी नवनीत कुमार से किया है। नवनीत कुमार पर सीबीआई ने चार्जशीट किया है और अभी निलंबित हैं । अभियुक्त शादी में लाखों रुपए खर्च किए थे। शादी का सारा इंतजाम कोलकाता के कारीगरों ने किया था। इस बिंदु पर आगे अनुसंधान किया जाएगा। जांच एजेंसी से बचने के लिए नवीन कुमार ने अपने तीन नाम बदल बदल कर विभिन्न बैंकों में खाते खोले हैं।
विशेष निगरानी इकाई ने बताया है कि अभियुक्त की छवि एक भ्रष्ट पदाधिकारी की रही है। बेगूसराय में अभियुक्त के घर की तलाशी के दौरान पुलिस अधिकारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा और घर के परिजनों का रवैया बहुत ही असहयोगात्मक रहा है।बहरहाल एसयूवी की कारवाई से लोगों में खुशी देखी जा रही है।
यह भी पढ़े
टहलने के दौरान बोलरो की ठोकर से हुआ घायल
फणीश्वरनाथ रेणु हमारी भाषा के विरले लेखक थे.
पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बनने बृज किशोर दुबे
मेडिकल कॉलेजों की संख्या क्यों बढानी चाहिये?