नेहरू युवा केन्द्र सिवान ने किया उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वाधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंडित के रामपुर में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत युवाओं को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह एवं रघु शरण प्रसाद अनिरुद्ध सिंह विनय शंकर सिन्हा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
युवाओं का उन्मुखीकरण के लिए युवाओं को जागृत करने हेतु रघु शरण प्रसाद शिक्षक ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं उनके पास सारी शक्तियां निहित है । उनमें शक्तियों को उजागर करने की आवश्यकता है । भारत के युवा ऊर्जावान है हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं यदि उन्हें प्रोत्साहित किया जाए ।
वह हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं ।आत्म निर्भर होकर राष्ट्र ही नहीं अपितु विश्व के कोने कोने में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है तथा आत्मनिर्भर बन सकते हैं । प्रधानाध्यापक अपने भाषण में जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए जल का सही उपयोग करने पर प्रकाश डाला ।
ताल तलैया झील तालाब में पानी जमा कर पानी का संचय करने पर बल दिया । विनय शंकर सिन्हा ने युवाओं को जागरूक होने एवं आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता पर बल दिया ।
इस अवसर पर राजेश यादव अशोक प्रसाद नंदकिशोर प्रसाद विनोद शर्मा अनन्या कुमारी रानी कुमारी श्रुति कुमारी सलोनी कुमारी अंकिता कुमारी अमृता कुमारी विवेक कुमार रवि कुमार सूरज कुमार शिवम कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
टहलने के दौरान बोलरो की ठोकर से हुआ घायल
फणीश्वरनाथ रेणु हमारी भाषा के विरले लेखक थे.
पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बनने बृज किशोर दुबे
मेडिकल कॉलेजों की संख्या क्यों बढानी चाहिये?