एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार)
शुक्रवार को बीडीओ आलोक कुमार ने मैरवा नगर पंचायत द्वारा मैरवा के थानारोड़ में बनाई जा रही सड़क का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों से सड़क निर्माण को लेकर होने वाले विवाद एवं अनियमितता के बारे में जाना। उन्होंने इसको लेकर लोगों के स्टेटमेंट को रिकार्ड भी किया।थाना गेट से राधिका मेडिकल तक बनने वाली सड़क का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। स्थानीय लोग इस सड़क के निर्माण में नगर विकास एवं आवास विभाग तथा उच्च नयलयल के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सड़क पुराने सड़क के ऊपर बनाई जा रही है। जबकि पुराने सड़क को तोड़कर सड़क बनन चाहिए। बिना पुरानी सड़क तोड़े नई सड़क बनने से वहां मौजूद कई मकान सड़क से नीचे हो जा रहे हैं। ऐसे में सड़क एवं नाले का पानी लोगों के घरों में घुसने लगेगा।