शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य भृगुनाथ पाठक के निधन से शिक्षा जगत में सूनापन: केदार पांडेय
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):
शिक्षाविद राजेन्द्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य भृगुनाथ पाठक के निधन से शिक्षा जगत में सूनापन उत्पन्न हो गया. उक्त बातें बिहार विधान पार्षद डॉ. केदार पांडेय ने शहर के रतनपुरा ओझा टोली काशी बाजार स्थित भृगुनाथ पाठक के आवास पर
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं. उन्होंने कहा कि भृगुनाथ पाठक अपने जीवन काल में शिक्षा के विकास और छात्रों के हित में कार्य किया. इनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.
इस मौके पर बिहार विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव,पूर्व मंत्री उदित राय, डॉ. लालबाबु यादव, समकालीन तापमान के सम्पादक अविनाश चन्द्र मिश्र, डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. सुनील प्रसाद, डॉ. शंकर चौधरी, विद्यासागर विद्यार्थी, अनिल द्विवेदी, चन्द्रमा सिंह, श्याम बिहारी गुप्ता, त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, वीरेन्द्र कुमार यादव, चंदन कुमार
श्रीवास्तव प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्र सिंह जिला जिला भाजपा के मीडिया संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह एलजीपी के जिला आदर्श दीपक सिंह ,मनोज भारद्वाज और बड़ी सांख्य में मीडियाकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी समेत काफी संख्या में उपस्थित शिक्षाविद, पत्रकार व अधिकारियों ने भृगुनाथ पाठक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
यह भी पढ़े
तीन लुटेरों ने जमकर पिटाई कर छीना नगदी व मोबाइल
मैरवा के बड़का मांझा में लगी आग से ९ झोपड़ियां जलकर हुईं राख
महिलाओं को नहीं सताएगा पीठ और कमर का दर्द,कैसे?
रेफ़रल अस्पताल रुपौली एवं अमौर को लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जोड़ने की कवायद शुरू