बिना टेंडर प्रकाशित कराए ही, अनुबंध का हो रहा खेल
हाल-ए- परिवहन विभाग का मामला
पेसा फेंक तमाशा देख वाला हाल
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग द्वारा यात्रियों के खान पान के दृष्टिगत रामनगर क्षेत्र में दो व्यापारियों के साथ अनुबंधित यात्री प्लाजा का अनुबंध किया गया था।यात्री प्लाजा के खुलते ही बसों का ठहराव होने लगा अभी कुछ महीने बीते थे कि देवीपाटन मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा इसी मार्ग पर लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर बहराइच जिले में जरवल व घाघरा घाट के मध्य बिना निविदा प्रकाशित किए नियम के विपरीत एक और यात्री प्लाजा का संचालन करवा दिया गया।
एक और प्लाजा के खुलने का कारण बस इतना है कि सरकारी अनुबंध हो जाने से बसें रामनगर में रुकने लगी और पैसा सरकारी खजाने में जमा किया जाने लगा।एक ओर जहां क्षेत्रीय प्रबंधक देवीपाटन को घाघरा पार के ढाबों से मिलने वाला सुविधा शुल्क बंद हो गया वहीं दूसरी ओर चालक परिचालक जोकि ढाबा संचालकों से मिलकर सरकारी बसों से डीजल चोरी करते थे वो भी बंद हो गई।
अब चालक परिचालक व ढाबा संचालकों सहित महाभ्रष्ट अधिकारियों के रूप में पूरे देवीपाटन मंडल में चर्चित आरएम प्रभाकर मिश्र की अतिरिक्त लाखों की आय बंद हो गई।प्रभाकर मिश्र द्वारा यात्री प्लाजा संचालक से प्रति बस के हिसाब से धन की अतिरिक्त मांग की गई जिस पर संचालक ने हाथ खड़े कर लिए व बसों से डीजल खरीदने को मना कर दिया।हारकर रामनगर के संचालकों को परेशान करने के लिए व कर्मचारियों अधिकारियों की डीजल चोरी की काली कमाई को जारी रखने के लिए घाघरा घाट के एक ढाबा संचालक से दूने रेट पर टेंडर डलवाया गया व गाड़ियों का ठहराव शुरू कराया गया।
महीनो से बंद डीजल चोरी पुनः शुरू हो गई जरवल रोड से लेकर गणेशपुर कस्बे तक बसों से निकाला गया तेल फिर बिकने लगा है तेल की सप्लाई रात्रि में कार से की जाती है।इस काले कारोबार में लिप्त लोग आटा चक्की आरा मशीन ट्रैक्टर पंपिंग सेट जनरेटर ढाबों आदि में रोजाना प्रयोग कर रहे लोगों को समय से डीजल की डिलीवरी करते हैं जोकि पेट्रोल पंप से कुछ कम कीमत पर पहुंचाते हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घाघराघाट के ढाबों पर लगभग दो हजार लीटर डीजल रोज निकाला जाता है।वही परेशान होकर रामनगर क्षेत्र के हवेली यात्रा प्लाजा के संचालक ने उच्च अधिकारियों से मिलकर लिखित रूप में अपनी परेशानी बताई व तमाम लोगों सहित अपनी जीविका को बचाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े
तीन लुटेरों ने जमकर पिटाई कर छीना नगदी व मोबाइल
मैरवा के बड़का मांझा में लगी आग से ९ झोपड़ियां जलकर हुईं राख
महिलाओं को नहीं सताएगा पीठ और कमर का दर्द,कैसे?
रेफ़रल अस्पताल रुपौली एवं अमौर को लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जोड़ने की कवायद शुरू
आशा कार्यकत्ताओं को दिया गया मलेरिया संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण
सोशल मीडिया पर पोस्ट की बमबारी से हकीकत के उड़ रहे चीथड़े!