प्रत्येक कर्म में समाज की बेहतरी का भाव राष्ट्रीय सुरक्षा को करेगा मजबूत: गणेश दत्त पाठक
सीवान के अयोध्यापुरी स्थित पाठक आईएएस संस्थान में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के संदर्भ में विशेष परिचर्चा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राष्ट्र की सुरक्षा और देश की सुरक्षा के मायने अलग अलग है। देश की सुरक्षा के लिए सेना और पुलिस तंत्र मौजूद होते हैं लेकिन राष्ट्र की सुरक्षा का एक व्यापक परिप्रेक्ष्य रहा है। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रयासों का समावेशन हर नागरिक के तौर पर अनिवार्य होता है। राष्ट्र की सुरक्षा एक बहुआयामी और व्यापक संकल्पना है, जिसमें आरोग्य रक्षण, पर्यावरण संरक्षण, आजीविका रक्षण, सामाजिक संरक्षण, सांस्कृतिक सुरक्षा आदि तत्व भी समाहित रहते हैं।
वर्तमान अंतराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में विशेषकर अफगानिस्तान, यूक्रेन के संदर्भ में राष्ट्र तत्व का महत्व जगजाहिर हो चुका हैं। विशेषकर युवाओं को अपने हर कर्म में समाज के बेहतरी के लिए लक्ष्य को समाहित करना चाहिए। एक बेहतर समाज ही बेहतर राष्ट्र का आधार हो सकता है। राष्ट्र चिंतन से राष्ट्रीय सुरक्षा की बुनियाद मजबूत होती है।
ये बातें सिवान के अयोध्यापुरी स्थित पाठक आईएएस संस्थान द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते शिक्षाविद् श्री गणेश दत्त पाठक ने कही। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक श्री अविनाश चंद्र सहित संस्थान में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करनेवाले अभ्यर्थी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में राष्ट्रीय चेतना बेहद महत्वपूर्ण: डॉक्टर अविनाश चंद्र
परिचर्चा को संबोधित करते हुए डॉक्टर अविनाश चंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में राष्ट्रीय चेतना आधारभूत तथ्य है। नवयुवकों को स्वाधीनता से संबंधित राष्ट्रीय आंदोलन के व्यक्तियों के बारे में भरपूर अध्ययन करना चाहिए। उनके मूल्यों को समझने का प्रयास करना चाहिए। उन मूल्यों को जीवन में समाहित करने का जतन होने चाहिए। इससे राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार होगी, जो उसके मजबूती का आधार भी होगी। डॉक्टर अविनाश चंद्र ने कहा कि आजादी के नायकों के संदर्भ में समय समय पर पाठक आईएएस संस्थान द्वारा आयोजित होनेवाली परिचर्चाएं राष्ट्रीय चेतना के प्रवाह के संदर्भ में बेहद सराहनीय पहल है।
यह भी पढ़े
सीवान की प्रिदर्शनी यूक्रेन से सकुशल घर पहुंची, सरकार, जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
स्वदेश लौटने के लिए मेडिकल के छात्र यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे
महिलाओं को नहीं सताएगा पीठ और कमर का दर्द,कैसे?
शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य भृगुनाथ पाठक के निधन से शिक्षा जगत में सूनापन: केदार पांडेय
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे एक महिला चोटिल
सिधवलिया की खबरें : शराब पीकर शोर मचा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्ता्तार