Raghunathpur:भारी पुलिस बल के सहयोग से कडसर व डुमरी में हटाया गया अतिक्रमण
दोनो अतिक्रमणकरियो ने किया था रास्ते को अवरुद्ध.दुबारा अतिक्रमण करने पर होगा केस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर अंचल क्षेत्र में अतिक्रमणकारियो के लिए शुक्रवार का दिन बेहद बुरा रहा.भारी पुलिस बल (महिला पुलिस व पुरुष पुलिस) के सहयोग से अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी,अंचल अमीन व स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में कडसर व डुमरी में सरकारी जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस संदर्भ में सीओ श्री मिश्रा ने बताया कि कडसर गांव निवासी धर्मनाथ पंडित बनाम तूफानी राम वगैरह चले अतिक्रमण वाद संख्या-12/18-19 और शनिवारीय जनता दरबार मे डुमरी चट्टी निवासी परशुराम यादव बनाम मैनेजर गोंड के मामले में झोपड़ी व गुमटी को हटाया गया।दोनो अतिक्रमण रास्ते को अवरुद्ध कर रहे थे.
अतिक्रमण हटाने के मामले मे प्रशासन के कड़े रुख को देखकर जहां आमजन खुश थे तो वही अतिक्रमणकारियो के चेहरे मुरझाए रहे।सीआई श्री मांझी ने बताया कि हटाए गए स्थान को दुबारा अतिक्रमण करने पर अतिक्रमण एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़े
प्रत्येक कर्म में समाज की बेहतरी का भाव राष्ट्रीय सुरक्षा को करेगा मजबूत: गणेश दत्त पाठक
सीवान की प्रिदर्शनी यूक्रेन से सकुशल घर पहुंची, सरकार, जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
Raghunathpur: विश्व पर मंडराते संकट को देखते हुए विश्व शांति के लिए निकाला गया मार्च
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे एक महिला चोटिल