घटतौली का आरोप लगाते हुए बड़हरिया एफसीआई गोदाम पर प्रमुख पति नेतृत्व में हुई वजन की गयी जांच, हंगामा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड परिसर में स्थित एफसीआई गोदाम पर बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून के पति मिन्हाज अहमद के नेतृत्व में खाद्यान्न की घटतौली को लेकर वजन की जांच की गयी। एफसीआई के गोदाम पर पहुंचे बीडीसी सदस्य गेहूं और चावल के वजन में धांधली का आरोप लगाते हुए बोरों का वजन करने की बात करते हुए वजन कराने की मांग पर अड़ गये।
प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने कहा कि एफसीआई गोदाम में गेहूं 52 केजी पर आता है। लेकिन डीलरों को खाद्यान्न कम वजन का दिया जाता है। इसका नतीजा है कि डीलर भी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का कम वजन देने मजबूर हो जाते हैं।
इस मौके पर बीडीसी सदस्यों ने अलग से वेटिंग मशीन मंगाकर दो बोरों का वजन कराया गया। इस दौरान एक बोरे का वजन 47.7 किलोग्राम पाया गया तो दूसरे बोरे का वजन 45. 800 किलोग्राम पाया गया।
इस पर पंचायत समिति सदस्य भड़क गये।हालांकि चावल 51 किलोग्राम पर और गेहूं 52 किलोग्राम पर डीलरों को दिया जाता है। यानी एक बोरे पर वजन पर छह से सात किलोग्राम वजन कम दिया जाता है।
इस पर प्रखंड प्रमुख पति मिन्हाज अहमद भड़क गये। उन्होंने कहा कि यह धांधली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं एफसीआई गोदाम के डीएसडी ठीकेदार महताब आलम ने बताया कि बड़ी वेंटिंग मशीन से 20-25 बोरे की एक साथ तौल की जाती है और वजन सही होता है.
उन्होंने अपनी एफसीआई की मशीन से खाद्यान्न तौल कर भी दिखाया। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रखंड के किसी भी डीलर को इसपर कोई आपत्ति नहीं है। सभी डीलर उतने वजन का खाद्यान्न का उठाव करते हैं।उपप्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह ने कहा कि इन सब बातों से लगता है कि यह घटतौली का धंधा सालों से चल रहा है और सभी मौन साधे हुए हैं।
मौके पर उपस्थित प्रमुख उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह ने कहा कि जब डीलर को कम वजन का खाद्यान्न दिया जायेगा तो वह भी उपभोक्ताओं के बीच कम वजन का खाद्यान्न वितरित करेगा।यह जनहित के खिलाफ है। इस मौके पर बीडीसी सदस्य अर्जुन यादव, नवनीत कुमार बुलेट, फहीम आलम सहित अन्य मौजूद थे।बहरहाल, बीडीसी सदस्यों के मुखर होने से एफसीआई गोदाम में घटतौली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
यह भी पढ़े
प्रत्येक कर्म में समाज की बेहतरी का भाव राष्ट्रीय सुरक्षा को करेगा मजबूत: गणेश दत्त पाठक
सीवान की प्रिदर्शनी यूक्रेन से सकुशल घर पहुंची, सरकार, जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
Raghunathpur: विश्व पर मंडराते संकट को देखते हुए विश्व शांति के लिए निकाला गया मार्च
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे एक महिला चोटिल