सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट की ओर से मेडिकल कैंप का होगा आयोजन.
जान है तो जहान है. हेल्थ इज वेल्थ. स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है–सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन रविवार को गणेश मेमोरियल स्कूल कसेरा टोली सीवान में किया गया है. इस फ्री मेडिकल कैंप का समय सुबह 9:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक होगा. सोसायटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संदीप कुमार के जन्मदिवस दिवस के अवसर पर इस फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है. इस कैंप के बारे में विशेष जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संस्थापक अनमोल कुमार ने बताया कि इस मेडिकल कैंप में शहर के नामचीन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सिंह, डॉ मिताली कुमारी, डॉ वेद प्रकाश, डॉ प्रदीप कुमार,डाॅ प्रदीप कुमार सुमन,डाॅ मोहम्मद रवीउद्दीन डॉक्टर जहीरद्दीन,डॉ मुबारक अली और डॉ ए.के. आर्या रोगियों का ईलाज एवं मुफ्त सलाह देंगे। डॉक्टरों और नर्सों की टीम द्वारा लोगों का वजन , बीपी, रक्त, शर्करा आदि की जांच भी की जायेगी।
शरीर को हमें संजोकर, बचाकर रखना है लेकिन दौड़ भाग की जिंदगी में लोगों को अपने शरीर के प्रति जागरूकता नहीं है। ऐसे में वह कई घातक रोग के वे शिकार हो जाते हैं। उन्हें अपने शरीर के प्रति सजग रहते हुए अपनी देखभाल करनी है, समय-समय पर डॉक्टरों का परामर्श लेना भी जरूरी है। बढ़ती उम्र के साथ कई ऐसे रोग शरीर में पनपने लगते हैं कि आदमी का जीवन दूभर हो जाता है, लेकिन इस समस्या के हल के लिए सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ने मुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन करके उन गरीब जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया है ताकि उनका इलाज समय से हो सके उन्हें जागरूक किया जा सके उन्हें डॉक्टरों की मुफ्त सलाह मिल सके।
संस्थापक सह अध्यक्ष:- अनमोल कुमार.
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट सीवान,बिहार।
- यह भी पढ़े…..
- यूक्रेन में भाड़े के सैनिक के आने की संभावना–जेलेंस्की.
- ग्रीन विलेज बनेगा हथुआ का बरवा गांव
- घटतौली का आरोप लगाते हुए बड़हरिया एफसीआई गोदाम पर प्रमुख पति नेतृत्व में हुई वजन की गयी जांच, हंगामा
- स्व•शीला देवी मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन,दो लीग मैच खेले गए