Raghunathpur:झोपड़ी में आग लगने से चार बकरी जलकर मरी.दो बकरियों ने रस्सी तोड़ी और भागकर बचायी जान
कपड़ा,अनाज,किताब व अन्य जरूरी समाने जलकर हुआ खाक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के अमवारी गांव में शुक्रवार की मध्य रात को श्रवण महतो के झोपड़ीनुमा घर में लगी आग से चार बकरी जलकर मर गई.
जबकि दो बकरियां रस्सी तोड़कर भाग निकली जिससे उनकी जान बच गई.आगलगी से पीड़ित महतो ने बताया कि बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते झोपड़ीनुमा घर में रखे कपड़े,बिछावन,बच्चों के किताब,चौकी,खटिया,गहने सहित अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया.
उक्त आगलगी से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर है।मुखियापति राजकिशोर चौरसिया ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।
यह भी पढ़े
भारत ने कसा शिकंजा, 574 में पारी घोषित कर श्रीलंका के चटकाये 4 विकेट.
रघुनाथपुर के बेलवार मध्य विद्यालय में शिक्षण कार्य के बजाय लोग खेलते हैं तास‚फोटो वायरल
रघुनाथपुर प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह के जन्मदिन को समर्थकों ने केक काटकर मनाया