फटाफट पेट्रोल का टैंक फुल करवा लीजिए, मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म होने जा रहा है–राहुल गांधी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इन-दिनों सभी पार्टियों एक दूसरे से बहतर होना का दावा कर रही है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुका है. वहीं सातवें चरण में 7 मार्च को चुनाव होना है. इसी बीच अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा, फटाफट Petrol टैंक फुल करवा लीजिए, मोदी सरकार का ‘चुनावी’ offer खत्म होने जा रहा है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बीते दिन राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ काशी आये थे. जहां उन्होंने फूलपुर में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था.
राहुल गांधी ने इस दौरान कहा था कि आपको यूपी चुनाव के मार्फत अपने भविष्य के लिए बहुत बड़ा निर्णय लेना है. बीजेपी में मोदी सरकार 2014 से आई है, तब ये 15 लाख रुपये दिलाने की बात से लेकर, रोजगार, किसान हित की बात करते थे. लेकिन जैसे ही सरकार बनी, ये पिछले 7 साल से न तो किसानों के हित की बात करते हैं, न ही रोजगार की, ये हिन्दू धर्म की बात करते हैं. इन्हें हिन्दू धर्म का मतलब भी नहीं पता, हमारे धर्म में कही नहीं लिखा कि देश के करोड़ों लोगों के सामने जाओ और झूठ बोलकर आओ.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने रामायण महाभारत दोनों पढ़ी है, लेकिन इसमें कही भी यह नहीं लिखा कि काशी शिव की नगरी में आकर झूठ बोलिये, यहां पर धर्म पर वोट नहीं लिया जा रहा है. यहां पर झूठ पर वोट लिया जा रहा है. मैं आपसब की इतनी इज्जत करता हूं कि मैं आपके मुंह पर झूठ नहीं बोल सकता हूं.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी हिन्दू धर्म की रक्षा नहीं करते हैं, झूठ की रक्षा करते हैं. आप गरीब, मजदूर, किसान के लिए ये सब नहीं करते हो, आप मोदी जी अपनी कुर्सी बचाने के लिए असत्य की रक्षा करने के लिए ये सब करते हो. यूक्रेन में हमारे देश के हजारों नौजवान फंसे हैं, लेकिन कोई मतलब नहीं, दुनिया का एक ही पीएम ऐसा था, जिसने कोरोना काल में कहा कि थाली बजा दो वायरस भाग जाएगा.
- यह भी पढ़े….
- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम.
- भारत ने कसा शिकंजा, 574 में पारी घोषित कर श्रीलंका के चटकाये 4 विकेट.
- यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत, भारत में ही पूरी कर सकेंगे इंटर्नशिप.
- यूक्रेन में भाड़े के सैनिक के आने की संभावना–जेलेंस्की.