मैरीकॉम खेल कार्यशाला का भव्य आगाज.
‘हमनी के ना खेलब जा ?’ इसी प्रश्न का उत्तर है मैरीकॉम अकेडमी ।
एक दिन यहीं लड़कियां बिहार का गौरव बनेंगी ।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के पंजवार स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज खेल मैदान में मैरीकॉम खेल कार्यशाला सह प्रशिक्षण का भव्य आगाज हुआ । मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार द्वारा ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई । पंजवार इंटर कॉलेज की संगीत शिक्षिका निरुपमा ने स्वागत गीत से आगत अतिथियों का स्वागत किया । संजय सिंह ने मैरीकॉम अकेडमी की स्थापना और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 2018 में गुरुजी स्व0 घनश्याम शुक्ल के सामने एक छोटी सी बच्ची ने प्रश्न खड़ा किया था -‘हमनी के ना खेलब जा ?’ इसी प्रश्न का उत्तर है मैरीकॉम अकेडमी ।
स्थापना के बाद सिर्फ तीन साल में इस अकेडमी की चार लडकियां पटना एक्लव्य के लिए चयनित हुई हैं । पटना एकलव्य टीम से नेशनल खेला है । विपरीत परिस्थितियों में पंजवार की नाजिया ने बिहार की ओर से नेशनल खेला है । कई लड़कियों ने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में भाग लिया है । लंबी कूद और ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा में स्वर्णपदक जीते हैं ।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि सुदूर देहात में इस तरह के आयोजन उम्मीद जगाते हैं । बालिकाओं की इतनी अधिक संख्या में उपस्थिति से यह सिद्ध हो रहा है कि उनके मन में अपार हौसला है । आंखों में ढेर सारे सपने है । इन सपनों को जगानेवाले महापुरुष घनश्याम शुक्ल को नमन करते हुए मैं आश्वस्त हूँ कि नई पीढ़ी उनकी बनाई राह पर आगे चलेगी ।
सीवान हॉकी संघ के अध्यक्ष मो0 फरीद और उपाध्यक्ष धर्मनाथ यादव ने मैरीकॉम स्पोर्ट्स अकेडमी की सराहना करते हुए कहा कि एक दिन यहीं लड़कियां बिहार का गौरव बनेंगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 बी0एन0यादव ने जबकि संचालन शिक्षक संतोष कुमार ने किया । चंद्रभूषण शुक्ल द्वारा आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
मौके पर पंजवार के मुखिया राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य उमेश पासवान, शिक्षक अवधेश सिंह , उमेश दुबे, प्रमोद शुक्ल, रमन तिवारी, अशोक चौधरी, मृत्युंजय कुमार, शिक्षक दामोदराचारी मिश्र सहित दर्जनों विशिष्ट और अभिभावकों के साथ डेढ़ सौ से अधिक प्रशिक्षु बालिकाएं भी उपस्थित रहीं ।
- यह भी पढ़े…
- राधा के नेतृत्व में 12सदस्सीय सिवान महिला हैंडबॉल टीम सासाराम रवाना
- धंधेबाजों का धंधा चौपट? निगाहें एमएलसी चुनाव पर!
- बाराबंकी की खबरें * मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण
- शहर के बाद खैरा में गैस पाइपलाइन का हुआ शिल्यान्यास