बिजली के शर्ट शर्किट से ठाकुर ओमप्रकाश सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पकड़ी डीह में लगी आग
बिद्यालय के कई आवश्यक कागजात उपस्कर जलकर हुई राख
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के ठाकुर ओमप्रकाश सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (इंटर कालेज) पकड़ीडीह मे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग,जिससे बिद्यालय के सभी प्रकार के कागजात उपस्कर जल कर राख हो गई।महा बिद्यालय के प्राचार्य डॉ रीमा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की देर संध्या अचानक बिजली के शर्ट सर्किट लगा,जिससे वायर में आग लग गई,
वायर के साथ महाविधालय में अन्य सामान जलने लगा,बिद्यालय से धुआं निकलते देख ग्रामीणों ने होहल्ला मचाया,आनन फानन में तला खोलकर आग बुझाने की नाकाम कोशिश हुई,इतने में घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई जिसके प्रयास से आग पर काबू
पाया गया।इन्होंने बताया कि आग लगने से महा बिद्यालय के पास बुक,लेखा सम्बंधित अभिलेख,इंटरमीडिएट परीक्षा सम्बंधित सभी प्रकार के अभिलेख,खेल के सामग्री उपस्कर जलने की बात बताई गई।अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात किया।
यह भी पढ़े
भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर रांची पुलिस मुस्तैद रही.
मशरक के सरकारी शिक्षक का जवाहर नवोदय विद्यालय नागालैंड में हुआ चयन,सभी ने दी बधाई
मशरक की खबरें ः प्रखंड कार्यालय परिसर में होगा 24 घंटे का अखंड अष्टयाम,रूप रेखा तैयार