होली के पहले सभी तरह के बकाये वेतन का भुगतान करे शिक्षा विभाग : उदय शंकर गुड्डू
तीन माह से वेतन नहीं मिलने से सूबे के शिक्षकों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार)
सूबे बिहार के शिक्षकों के सामने लगभग चार महीने का वेतन नहीं मिलने से एक बडा़ आर्थिक संकट खडा हो गया है।ऐसे हालात मे शिक्षकों के सामने भूखमरी के अलावा और भी कई समस्या बढ गई है. जिसे समय से निदान किया जाना अत्यंत ही आवश्यक है।आनेवाले दिनों में रंगों का त्योहार होली भी फीका न पड जाए इस पर भी चिंता की लकीर दिखाई दे रही है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने बताया कि वेतन के अभाव में घरेलू बजट बिगड़ गया है. दवा के अभाव में परिवार के सदस्यों का समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं हो पा रहीं हैं. बूढे मां-बाप की सेवा सहित बच्चों की पढाई-लिखाई, किराये पर रहने वाले शिक्षक कर्मी परेशान है.दुकानदार राशन देने से कतरा रहा है।
ऐसे में होली पूर्व सभी तरह के बकाये वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा नहीं होता हैं तो शिक्षकों के सामने समस्या और भी बढ जाएगी।वहीं इस अवसर पर संंघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन, प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह सहित सारण जिला
राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव, जिला सचिव मंजीत तिवारी, वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू,, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि के अलावे सभी संघीय पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग से यथाशीघ्र होली के पहले वेतन भुगतान करने का आग्रह किया है ताकि होली का रंग फीका न हो सके।
यह भी पढ़े
MLC चुनाव के लिए एनडीए नेतृत्व संयुक्त रूप से सभी 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे.
सड़क दुर्घटना में तीन युवक हुए घायल
बिजली के शर्ट शर्किट से ठाकुर ओमप्रकाश सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पकड़ी डीह में लगी आग
भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर रांची पुलिस मुस्तैद रही.