अमनौर सौर प्लांट से चोरों ने 50 बैट्री चुराई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत के एच आर कॉलेज के निकट हस्क पावर सिस्टम पुट क्लस्टर हेट कम्पनी के सौर प्लांट लगाया गया है।प्लांट के कार्य अंतिम दौर में था।
शनिवार के बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने कटीली तार को काटकर प्लांट में प्रवेश कर गए।सिस्टम रूम का ताला तोड़कर चोरों ने पचास बैट्री चोरी कर लिया गया है।कम्पनी के क्लस्टर हेड सुमित कुमार ने बताया कि 80 लाख रुपया के प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।कार्य अंतिम चरण में
था,अचानक बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने प्लांट के कटीला तार को काटकर आये और 50 बैटरी चोरी कर फरार हो गए,जिसका कीमत तीन लाख रुपया बताया।इन्होंने बताया कि अमनौर थाना में एक लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरों को अभ्युक्त बनाया गया है।
यह भी पढ़े
कोई भी शिक्षक नहीं जमा करें सेवा पुस्तिका
जलालपुर के रूसी गांव के शिव मंदिर में स्थापित नंदी महाराज ने चम्मच से किया जल ग्रहण
गड़खा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकडों गरीबों व जरूरतमंदो का फ्री इलाज हुआ