नल-जल योजना की होगी ऑनलाईन राज्य मुख्यालय से माॉनिटरिंग
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
सभी जिलों में संचालित नल-जल योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग राज्य मुख्यालय से भी हो सकेगी। इसको लेकर नल-जल योजना के तहत जिलों में स्थापित आईओटी डिवाइस को लिंक किया जाएगा।
किस जिले में कितनी जगहों पर पेयजल आपूर्ति बाधित रही, इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट मिलती रहेगी। पंचायती राज और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मानिटरिंग मुख्यालय से होगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही जिलों की डिवाइस को मुख्यालय से लिंक कर दिया जाएगा ।
इस सिस्टम के अंतर्गत किसी भी वार्ड में पेयजल की आपूर्ति बाधित होती है तो तत्काल उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के कनीय अभियंता को भी हो जाएगी। अनुरक्षण नीति के तहत समय सीमा में त्रुटि को दूर करने की मुख्य जिम्मेदारी अभियंता की होगी ।सभी 110000 ग्रामीणों में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति होती रहे ।इसी मकसद से यह व्यवस्था बनाई जा रही है ।
मालूम हो कि पंचायती राज विभाग द्वारा 58,000 में नल जल योजना का संचालन किया जा रहा है।इस वादों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग योजना का संचालन कर रहा है ।ग्रामीण क्षेत्र के 99% वालों में नल जल योजना का काम पूरा कर लिया गया है भी चल रहा है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा रूपये के साथ तीन व्यक्तिलिया हिरासत में
कोई भी शिक्षक नहीं जमा करें सेवा पुस्तिका
जलालपुर के रूसी गांव के शिव मंदिर में स्थापित नंदी महाराज ने चम्मच से किया जल ग्रहण
गड़खा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकडों गरीबों व जरूरतमंदो का फ्री इलाज हुआ