सीवान के ऐतिहासिक मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय को अपराधियों ने मारी गोली
रामगढ़ से मेंहदार मंदिर आने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की सुबह बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. अज्ञात अपराधियों ने सीवान के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासक मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्या को गोली मार घायल कर दिया. घटना सींवान जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र का बताया जाता है.
घायल पुजारी को स्थानीय पीएचसी में लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. गोली मारने की वजह पर गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है.
मंदिर के प्रधान पुजारी रामगढ़ गाँव निवासी तारकेश्वर उपाध्याय पिछले कई वर्षों से प्रसिद्ध मेंहदार मंदिर में प्रधान पुजारी हैं. उनको गोली मारने के बाद अन्य पुजारियों में भी दहशत का माहौल है. साथ ही इस प्रकार के बेलगाम अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस से लोग अपील कर रहे हैं.
बताते चले कि मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय पर गत माह पहले घर से सिसवन जा रहे थे तो अपराधियों ने उन पर हमला किया था लेकिन वे बाल बाल बच गये. सोमवार की सुबह चार से पांच बजे के बीच वे अपने घर रामगढ़ से मोटरसाइकिल से मेंहदार मंदिर आ रहे थे तभी रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने गोली चला दिया. उनके पीठ व जबड़े में गोली लगी है। सीवान सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जानकारों का कहना है कि श्री उपाध्याय को अपने गांव में किसी से जमीनी या कोई विवाद नहीं है. लेकिन मेहंदार मंदिर का विवादों से पुराना नाता है. कहीं ऐसा तो नहीं मंदिर के विवाद में उपाध्याय पर हमला हुआ हो. बहरहाल जो भी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, जांच के बाद ही मामले का उजागर होगा.
यह भी पढ़े
परिवार नियोजन संबंधी जानकारियाँ अब एक क्लिक दूर
जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के चौथे चरण की शुरुआत आज से, तैयारी पूरी
बिहार समाज अबू धाबी द्वारा पोस्टिक आहार पर कार्यशाला आयोजित
12 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार