Raghunathpur:थानेदार ने नहीं सुनी शिकायत तो, विधवा फरियाद लेकर पहुंची एसपी के पास
अबला महिला के निजी जमीन में रास्ता बनवाने के लिए पट्टीदार कर रहे हैं जबर्दस्ती.मनाही पर बेटे को उठवा लेने की देते हैं धमकी
4 फरवरी को विधवा महिला के साथ मारपीट व अर्धनग्न कर बेइज्जत करने की घट चुकी हैं घटना
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार में सामाजिक न्याय को स्थापित करने का ढिंढोरा पीटने वाले नीतीश कुमार के राज में सीवान जिले के रघुनाथपुर थानेदार द्वारा एक विधवा व असहाय महिला की शिकायत नही सुनी जा रही हैं.
तब पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक सीवान के पास फरियाद लेकर सोमवार 7 मार्च को पहुची.रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के राजपुर गांव निवासी स्वर्गीय उदय सिंह की पत्नी सरोज देवी के निजी जमीन में पट्टीदार व अन्य लोग मिलकर रास्ता बनाने के लिए मिट्टी भरवाने की कोशिश में लगे है.
पीड़ित महिला के द्वारा मना करने पर महिला के साथ मारपीट व बेटे को उठवा लेने की धमकी पट्टीदारों व अन्य के द्वारा दी जा रही हैं।
4 फरवरी 2022 को विधवा महिला के साथ मारपीट की घटना होने की शिकायत 5 फरवरी को स्थानीय थाने को दी जा चुकी है.फिर भी उसी रास्ते (मेन रोड राजपुर) से दिनभर गश्ती की गाड़ी दौड़ती है लेकिन किसी/पुलिस ने एक बार भी मौके पर जाकर मामले की सत्यता जानने की कोशिश नही की।न्याय के लिए भटकती विधवा महिला मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे जाने की बात कही हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:पत्नी की शिकायत पर पूर्व प्रमुख पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल
सीवान के ऐतिहासिक मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय को अपराधियों ने मारी गोली
परिवार नियोजन संबंधी जानकारियाँ अब एक क्लिक दूर
जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के चौथे चरण की शुरुआत आज से, तैयारी पूरी
बिहार समाज अबू धाबी द्वारा पोस्टिक आहार पर कार्यशाला आयोजित