किन्नर की बेवफाई युवक को रास नहीं आया, बॉयफ्रैंड के साथ देखा तो मारी दोनों को गोली
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के बेतिया में किन्नर से दिल्लगी में खूनी खेल का मामला सामने आया है. किन्नर से आशिकी में पुराने आशिक और शातिर अपराधी गुड्डू अंसारी ने किन्नर और उसके नए प्रेमी को गोली मारकर (Shoot) जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने धर-दबोचा जबकि तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. जख्मी की पहचान आईटीआई मोहल्ला के पंडिताईन किन्नर और लालगढ निवासी एनुल मियां के 24 वर्शीय पुत्र सद्दाम हुसैन के रुप में हुई है.
जख्मी हालत में पंडिताईन किन्नर और सद्दाम को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि पंडिताईन को बांये जांघ में और सद्दाम को पीछे कमर में गोली लगी हुई है. गोली निकाली जा रही है. बताया जाता है कि शातिर बदमाश गुड्डू अंसारी अपने सहयोगियों के साथ आईटीआई मोहल्ले में पहुंचा जहां पंडिताईन किन्नर रहती थी.
वहां पहुंचने के बाद उसने पंडिताईन और सद्दाम को गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गुड्डू अंसारी का पंडिताईन किन्नर से प्रेम संबंध था, साथ ही दोनों के काफी प्रगाढ संबंध था, लेकिन दो साल पहले दोनों का संबंध टूट गया था.
संबंध टूटने के बाद पंडिताईन सद्दाम के साथ रहने लगी थी. इससे किन्नर का पुरान आशिक गुड्डू खार खाये रहता था. उसकी आशिकी ऐसी थी कि बेवफाइ से अजीज आकर उसने दोनों की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी. इसको लेकर ही शातिर ने अपने सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढ़े
स्कूल प्रिंसिपल के ड्राइवर ने चुरा लिया एडमिशन फीस के 22 लाख, पुलिस के हत्थे चढ़ा
महिला टीचर ने बच्चों में बांटी हिन्दू धर्म विरोधी किताब, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Raghunathpur:थानेदार ने नहीं सुनी शिकायत तो, विधवा फरियाद लेकर पहुंची एसपी के पास
Raghunathpur:पत्नी की शिकायत पर पूर्व प्रमुख पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल
सीवान के ऐतिहासिक मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय को अपराधियों ने मारी गोली
परिवार नियोजन संबंधी जानकारियाँ अब एक क्लिक दूर
जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के चौथे चरण की शुरुआत आज से, तैयारी पूरी
बिहार समाज अबू धाबी द्वारा पोस्टिक आहार पर कार्यशाला आयोजित