भगवानपुर हाट की खबरें ः फर्जी दस्तावेज के आधार पर भूमि कब्जा के मामले में सीओ ने कराई 10 लोगो पर प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
विधवा महिला को अंचलाधिकारी स्तर से दबंगों के चंगुल से भूमि मुक्त करा प्राथमिक दर्ज कराने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । कई वर्षों से लाचार विधवा महिला मीना कुंवर पूर्व के सी ओ के चौखट दौड़ लगाती रही लेकिन उसे अपने ही जमनी से दबंगों द्वारा बेदखल कर रखा गया था । वर्तमान सी ओ रणधीर कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का सुनवाई एवं जांच करते हुए महिला को उसका जमीन ही नहीं बल्कि फर्जी दस्तवेज
के आधार पर जमीन हड़पने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है ।
थाना क्षेत्र के सरहरी गांव के स्व. अर्जुन सिंह के पत्नी मिना कुँवर ने सीओ रणधीर कुमार को आवेदन देकर फर्जी बख्शीश नामा का दस्तावेज बनाकर भूमि लिखवाने का आरोप गांव के ही रामजन्म सिंह,पप्पू सिंह,फुलझड़ी देवी,शांति देवी, रंजीत सिंह,रंधीर सिंह,सुधीर सिंह,प्रिंस सिंह,अनुभव सिंह व मनीष सिंह के खिलाफ आवेदन दिया था।जिसके बाद सीओ रणधीर कुमार ने रजिस्टार के यहा फर्जी बख्शीश नामा के दस्तावेज को मिलान कराने के उपरांत दस्तवेज को फर्जी पाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुसंशा किया।जिसके उपरांत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने सभी दस आरोपियों पर आईपीसी की धारा 467,468,420 में कांड संख्या 53/2022 दर्ज किया है।पीड़ित महिला ने दिए आवेदन में बताया है कि मेरे पूर्वज बबन सिंह पिता स्व.जमादार सिंह को लेखकारी दिखाकर 20/10/1978 को तहरी फर्जी बख्शीशनामा बनाकर लिखवाया था।इसके आधार पर आरोपी रामजन्म सिंह दस लाख रुपया रंगदारी मांग रहा है।इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में जुटी है।
बिजली का बिल बकाया रखने वाले 35 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
विद्युत प्रशाखा लकड़ी नबीगंज प्रखंड भगवानपुर हाट के चोरौली गिरी टोला एवं सारीपट्टी गांव के 35 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन सोमवार काटा गया है।इसकी सूचना कनीय विद्युत अभियंता नदीम हसन ने दी।उन्होंने ने बताया कि जो विद्युत बकाया राशि जमा नहीं किए थे । उनका विद्युत कनेक्शन काटा गया है।उन्होंने बताया कि दोनों गांव में लगभग आठ लाख रुपये का विद्युत बिल का बकाया है।जिन उपभोक्ताओं के घर का विद्युत कनेक्शन काटा गया है ।उनमें चोरौली गिरी टोला के रत्नेश कुमार उपाध्याय, जनकदेव उपाध्याय, शिवजी कुमार, नवल किशोर सिंह, ललन दुबे, रघुनाथ महतो, चंद्रावती देवी, मंजू देवी, वशिष्ठ सिंह, कौशल्या देवी, बबन प्रसाद एवं सारीपट्टी गांव के भूषण प्रसाद, शंकर प्रसाद, रामबाबू रस्तोगी,लक्ष्मीना देवी, कृष्णा प्रसाद, प्रकाश कुमार आदि का विद्युत विच्छेदन किया गया है। कनिय अभियंता ने बताया कि यह अभियान पूरे मार्च माह तक चलेगा ।
पांच लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
थाना क्षेत्र के सराय पडौली गांव में रविवार की रात्रि में पुलिस छापेमारी कर पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार धंधेबाज सराय पड़ौली गांव का शिवकुमार मुसहर बताया जाता है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर एएसआई आफताब आलम एवं शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी की जसमे देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार धंधेबाज को सोमवार को न्यायिक हिरासत में सिवान भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी बन सकती है सरकार.
उत्तर प्रदेश चुनाव में भी बह रहा ‘अंडरकरंट ‘ का प्रबल तरंग!
मशरक की खबरें ः बिजली बिल बकाया रखनें वाले उपभोक्तओं का कटा कनेक्शन
स्व•शीला देवी मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एकारी को हराकर मदनसाठ बना चैंपियन