वुडबाईन प्रिपरेट्री स्कूल के 9 छात्रों ने एक बार फिर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा : 2022 मेधा सूची में जगह बनाई
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
वुडबाईन प्रिपरेट्री स्कूल ने सफलताओं की शृंखला में एक और बेहतरीन सफलता प्राप्त करते हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा:- 2022 में विद्यालय के 9 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर अपने शिक्षकों और माता – पिता को गौरवान्वित किए हैं।कक्षा नौवीं में चयनित छात्रों में क्षितिज आर्यन,सतारा (1503017006) एवं निखिल कुमार, गोलपारा (1503017058) हैं। छठी कक्षा में चयनित छात्रों में युवराज कुमार, गोपालगंज (1503020164); अंजली कुमारी, गोपालगंज (1503010056);कोमल कुमारी, इम्फाल (1503010183);मिष्टी कुमारी, झुनझुनु(1503010359);सिद्धी पुष्पम, पूर्वी सियांग(1503010104);तरूण सिंह, पूर्वी सियांग(1503020042);कनिष्क कुमार सिंह, पूर्वी सियांग(1503020351) हैं।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में संस्था के प्रबंध निदेशक विनित कुमार भगत ने सफल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन चुनौती भरा जीवन होता है। जो छात्र चुनौती को स्वीकार कर ईमानदारी व लगन से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं वही सफलता को प्राप्त करते हैं। संस्था के डायरेक्टर हरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सफल होने के लिए सक्षम होने की आवश्यकता होती है।
जो छात्र अनेक प्रकार के सवालों को सरलता से हल करने में सक्षम होते हैं वही सफल होते हैं। अंत में विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थियों ने सफल होकर स्वयं को तो गौरवान्वित किया ही है बल्कि आनेवाले वर्षों में तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के प्रेरणास्रोत भी बने हैं। आपलोग स्वस्थ रहें, ब्यस्त रहें व मस्त रहें रुपी आशिर्वचन के साथ सभी को पुरस्कृत करते हुए सभा का समापन किया गया।
यह भी पढ़े
भारतीय डाक्टर ने पाल रखे हैं ब्लैक पैंथर और जगुआर.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी बन सकती है सरकार.
उत्तर प्रदेश चुनाव में भी बह रहा ‘अंडरकरंट ‘ का प्रबल तरंग!