बड़हरिया प्रशाखा में सोमवार को बिजली कंपनी ने गुल की 30 घरों की बिजली
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के आदेशानुसार कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने राजस्व वसूली के लिए डिस्कनेक्शन अभियान चलाया।इस दौरान मानवबल मुन्ना माली,अरुण प्रसाद, कामेश्वर यादव , रामप्रवेश भगत एवं सुपर सुपरवाइजर न्यूटन कुमार आ मौजूद थे।इस टीम ने सोमवार को सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ़ , लकड़ी, सुंदरपुर, हथिगाईं आदि पंचायतों में घूम कर कुल 30 उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काट दी। जेई पंकज कुमार ने कहा कि वैसे उपभोक्ता जिनको नोटिस दी गयी थी,बावजूद इसके बिजली
बिल नहीं जमा किया गया था। वैसे उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद कर दिया गया।इनमें हामिद मियां ₹41765,भीमबली चौधरी ₹25674,मालती देवी ₹36540,किशोरी देवी ₹ 36802,रामनाथ पांडेय ₹ 11540,मुंशी मांझी ₹ 7722,विमलेश कुमार ₹ 6729,सोनामति देवी ₹ 8125, फिरोज अहमद ₹ 6287, चंद्रावती देवी ₹ 10399 आदि उपभोक्ताओं लश का लाइन काट दिया गया। कनीय अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद किया गया है, उनको पैसा जमा करने के बाद रि-
कनेक्शन रसीद कटवाना होगा। अन्यथा वे रि-कनेक्शन रशीद नहीं कटवाते हैं तो उन पर बिजली चोरी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में बकाया वाले उपभोक्ताओं को चिह्नित कर बिजली काटने का काम चल रहा है।कोई भी इस दौरान कोई भी अवैध तरीका से बिजली को जलाते पकड़ा जाएगा तो कनेक्शन काटने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बड़े पैमाने पर बिजली कनेक्शन कटने से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े
मोटापा शारीरिक अक्षमता का कारण बन सकता है,कैसे?
सिधवलिया की खबरें ः सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर निकला कलश यात्रा
यूक्रेन से मौत को मात देकर हरजोत सिंह लौट रहा है भारत.