Raghunathpur: मैरीकॉम खेल कार्यशाला के दूसरे दिन बालिकाओं ने सीखे पढ़ाई व खेल के बीच समन्वय स्थापित करना

Raghunathpur: मैरीकॉम खेल कार्यशाला के दूसरे दिन बालिकाओं ने सीखे पढ़ाई व खेल के बीच समन्वय स्थापित करना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पंजवार गांव के प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज खेल मैदान में मैरी कॉम सेल कार्यशाला के दूसरे दिन सभी बालिकाएं प्रातः 6.30 बजे उपस्थित हो चुकी थीं। आयोजकों द्वारा नाश्ते में अंकुरित चना, मूंगफली, मूंग और गुड़ का प्रबंध किया गया था। परंपरागत नाश्ते के बाद सभी 150 प्रतिभागियों ने खेल मैदान से जॉगिंग आरम्भ किया। नहर होते हुए टारी बाजार कि रास्ते पिपरा मार्ग तक जाने के बाद पुनः वापस खेल मैदान आईं। लगभग 7 किलोमीटर के जॉगिंग मार्ग में सभी लोग अपने अपने घरों से बालिकाओं को दौड़ लगाते देखकर खुश हो रहे थे व उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे। महिलाएं अपनी बेटियों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करती दिखीं। पूरे रास्ते उचित दूरी पर आयोजक मंडल के सदस्य साथ दौड़ते रहे।

एक घंटे के पीटी परेड के बाद प्रशिक्षुओं के पसंद के आधार पर उन्हें अलग-अलग खेल मंडली में विभाजित कर दिया गया। पटना से आई हॉकी कोच कुमारी अपराजिता ने हॉकी के टीप्स दिये। फ़ुटबॉल के विशेषज्ञ कोच ब्रजभूषण सिंह ने फुटबॉल सिखाया। वरुण कुमार ने एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया। अकादमी के कोच संतोष कुमार पिंटू ने कबड्डी में रुचि रखनेवाली छात्राओं को कबड्डी खेलना सिखाया।

भोजनावकाश के बाद चंद्रभूषण शुक्ल द्वारा एक घंटे का क्लास लिया गया जिसमें पढ़ाई और खेल/फिटनेस के बीच समन्वय स्थापित करने के तरीके सिखाये गये। दूसरे सत्र के अंतिम दो घंटों में सभी खेलों की प्रदर्शनी/प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। इस पूरे आयोजन के दौरान रमन तिवारी, छोटन राय, प्रमोद शुक्ल, संतोष सिंह शिक्षक, अशोक चौधरी, मृत्यंजय कुमार , सत्येंद्र यादव सहित दर्जनों युवा दिन भर सक्रिय रहे ।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: यूक्रेन से सिद्धांत के सकुशल घर लौटने पर परिवार में आई खुशियां

बिहार बदल रहा है, अमनौर में स्ट्राबेरी,व भागलपुर में हो रहा है सेव की खेती  –  उद्योग मंत्री

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में  स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही साफ-सफाई पर दिया गया जोर  

एलआईसी अभिकर्ता तारकेश्वर शर्मा को मिला शतकवीर सम्मान

माता रानी के दर्शन यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Leave a Reply

error: Content is protected !!