बिजली का बिल आता है ज्यादा? तो इस टिप्स को करें फॉलो; AC चलने के बाद भी आधे से कम आएगा बिल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
गर्मी का सीजन आने वाला है. अभी से लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. सर्दियों में जहां बिजली का बिल कम आता है, तो वहीं गर्मियों में बिल हजारों में आता है. गर्मियों में एसी, फ्रिज, कूलर और वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल ज्यादा होता है, ऐसे में बिल भी ज्यादा आना लाजमी है. जिसका असर हमारी जेब पर पड़ता है. लेकिन आप जरूरी टिप्स फॉलो करेंगे तो आपका बिजली का बिल 50 फीसदी तक कम हो सकता है. इसमें न आपको कंजूसी से एसी चलाना पड़ेगा और न ही गर्मी में रहना पड़ेगा. बस आपको थोड़ा सा सर्तक रहना है. आइए हम आपको बताते हैं ऐसे टिप्स जिससे आपकी बिजली का बिल कम हो सकता है.
सोलर पैनल लगवाएं
भारत में सोलर पैनल का विकल्प सबसे अच्छा है. भारत में महीने में 30 दिन धूप पड़ती है. आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. यह वन टाइम इंवेस्टमेंट है, लेकिन यह आपके बिजली के बिल को कम कर सकता है. आप ऑनलाइन रिसर्च कर अपने घर के मुताबिक लगवा सकते हैं.
एलईडी लाइट लगाएं
एलईडी लाइट से बिजली की खपत कम होती है और उजाला भी अच्छा आता है. वहीं बाकी अप्लाइंसेज भी आप 5 स्टार रेटिंग वाले लीजिए. उसमें भी आपकी बिजली बचेगी.
ऐसे भी बचा सकते हैं बिजली
बल्ब और ट्यूब लाइट से सीएफएल पांच गुना तक बिजली बचाता है, ऐसे में ट्यूबलाइट की जगह सीएफएल का इस्तेमाल करें. जिस कमरे में आपको लाइट की जरूरत नहीं, तो उसको बंद कर दें. इन्फारेड सेंसर, मोशन सेंसर और डिमर जैसी चीजों का इस्तेमाल करें.
सीलिंग और टेबल फैन का करें ज्यादा इस्तेमाल
गर्मियों में एसी से ज्यादा सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल करें. यह 30 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से खर्च होते हैं, तो वहीं एसी 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चलता है. अगर आपको एयरकंडीशन चलाना है तो 25 डिग्री पर सेव करके चलाएं. इससे भी बिजली की खपत कम होगी. साथ ही जिस कमरे में एसी चल रहा हो, वहां का दरवाजा बंद कर दें.
फ्रिज पर न रखें कुकिंग रेंज
फ्रिज पर माइक्रोवेव जैसी चीजें बिल्कुल न रखें. इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है. फ्रिज को डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखें. फ्रिज के आसपास एयरफ्लो को पर्याप्त जगह दें. गर्म खाने को भी फ्रिज में न रखें. सबसे पहले उसे ठंडा होने दें. कंप्यूटर और टीवी चलाने के बाद पावर ऑफ कर दें. मॉनीटर को स्पीड मोड में रखें. फोन और कैमरा चार्जर इस्तेमाल करने के बाद उसको प्लग से निकाल दें. प्लग इन रहने पर बिजली का ज्यादा इस्तेमाल होता है.
यह भी पढ़े
इस लड़की ने इश्क की सारी हदें पार कर दी, दिल आया तो महंगी कीमत लगा बुला लिया अपने घर
शादीशुदा मर्दों को कच्चा लहसुन खाना क्यों जरूरी है, इसके फायदे जान चौक जाएंगें
हर व्यक्ति का नारी के प्रति सम्मान और संवेदना, नारी सशक्तिकरण का सशक्त संबल : गणेश दत्त पाठक
शादीशुदा मर्द इलायची का इस तरह करें सेवन तो दूर हो जाएगी शारीरिक कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सद्भावना दौड़ में शामिल हुई सैकड़ों महिला प्रतिभागी
भोजपुरी कला यात्रा, सर्जना परिवार के ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बहुत बहुत शुभकामना बा
लड़कियों को अपने जीवन का अधिकार लेने की स्वतंत्रता:जिप सदस्य उमेश पासवान
LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत जहानाबाद में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित