कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान बलिकाओं व महिलाओं की सशक्तिकरण मे आहम योगदान करेगा-थानाध्यक्ष

कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान बलिकाओं व महिलाओं की सशक्तिकरण मे आहम योगदान करेगा-थानाध्यक्ष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)

यह कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान इस क्षेत्र मे बालिकाओं व महिलाओं की सशक्तिकरण में अहम योगदान करेगा। उक्त बातें दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने मंगलवार को शिक्षा निकेतन कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान के उद्घाटन अवसर पर कहीं। उन्होंने संस्थान के निदेशक मृदुला सिंह को भूरी-भूरी प्रशंसा करतें हुए कहां कि महिला दिवस पर महिलाओं को आगें बढ़ाने के लिए कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान खोल महिलाओं को आगे बढ़ाने मे सकारात्मक सोच को दर्शाता हैं। जानकारी हैं कि प्रखंड क्षेत्र के पतौआ गांव निवासी मृदुला सिंह पंचायत मुख्यालय करोम मे विगत सात वर्षों से एक निजी विद्यालय चलाती हैं।

विद्यालय चलाने का मुख्य उद्देश्य कम फीस मे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। सुदूर देहात क्षेत्र मे बच्चों व खासकर महिलाओं को कम्प्यूटर की तकनीक शिक्षा हासिल करें। उसके लिए मंगलवार को मृदुला सिंह द्वारा कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान का भी उद्घाटन किया गया। हालांकि इन सात वर्षों के दरम्यान मृदुला सिंह घर-परिवार से लेकर बाहर से भी कई तरह की कठिनाइयों से जुझती रहीं और हार नहीं मानी और मैट्रिक से लेकर बीए तक अपने दम फर पढ़ाई की।

उसके बाद विगत सात वर्षो से बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाती रहीं है। कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पासवा के जिला सचिव शिवजी प्रसाद पासवान, मुखिया देवेंद्र सिंह, सरपंच संजय सिंह, पासवा के प्रखंड अध्यक्ष सह शहिद चंद्रशेखर मेमोरियल स्कूल के निदेशक एन के त्यागी प्रखंड सचिव सह लिटिल वर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रकाश सिंह, सुमंत जी, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर दुबे, मनिष कुमार साह, रूदल पटेल, मिथलेश कुमार, कविता, सविता, पुनम, आयसा जहां, अल्का, इंदु सहित काफी संख्या मे सामाजिक लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह यूक्रेन से घर लौटे मेडिकल स्टूडेंट से मिले

पेट्स जलालपुर के चार छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता रैली निकाला गया

बिजली का बिल आता है ज्यादा?  तो इस टिप्‍स को करें फॉलो; AC चलने के बाद भी आधे से कम आएगा बिल

सड़क पर वर्षों से गंदे पानी के जलजमाव से  भड़के छात्रों ने  किया प्रदर्शन

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!