जीरादेई एवं तीतिर स्तूप को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर लाना हमारी प्राथमिकता है ः डॉ विनय बिहारी भैया
श्रीनारद मीडिया‚ जीरादेई‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के फुलवरिया हाउस में मंलवार को समाजसेवी व भाजपा नेता डॉ विनय बिहारी भैया तथा सिवान तीतिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक कृष्ण कुमार सिंह ने जीरादेई के विकास पर चर्चा किया । डॉ विनय बिहारी ने बताया कि गवई मिट्टी का सुंगध निराला है तथा जन्मस्थली तीर्थ स्थान जैसा है ।
उन्होंने बताया कि मेरा अधिकांश समय गांव जवार के विकास में व्यतीत होगा तथा जीरादेई एवं तीतिर स्तूप को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर लाना हमारी प्राथमिकता है ।बिहारी भैया ने बताया कि विगत दिनों से पटना हाईकोर्ट ने देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जन्मस्थली व उनसे सम्बंधित स्थलों के विकास के लिए जनहित याचिका के आलोक में संज्ञान लिया है जो स्वागत योग्य है ।
उन्होंने बताया कि तीतिर स्तूप का विकास होने से स्वतः हमारे क्षेत्र में रोजगार का अवसर बढ़ेगा तथा क्षेत्र का ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक गौरव बढ़ेगा । मिशन के संस्थापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तीतिर स्तूप को पुरातात्विक स्थल घोषित करने का प्रयास चल रहा है ।बिहार सरकार द्वारा पुरातात्विक स्थल घोषित होते ही यह स्थल पर्यटन का हब बन जायेगा तथा देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी ।
यह पढ़े
Raghunathpur:दो ठिकानों से पुलिस ने किया देसी शराब बरामद‚दो धंधेबाज गिरफ्तार
भगवानपुर हाट की खबरें ः सरकारी विद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षा शुरू होने से बच्चों में दिख रहा उत्साह
कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान बलिकाओं व महिलाओं की सशक्तिकरण मे आहम योगदान करेगा-थानाध्यक्ष
Raghunathpur: प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह यूक्रेन से घर लौटे मेडिकल स्टूडेंट से मिले