नशा व दहेज मुक्त समाज के नवनिर्माण के प्रण के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हुई शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
‘यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवता:अर्थात् जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं।आज की नारी सिर्फ अब अबला मात्र नहीं है, अपितु हमारे समाज के बदलते सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव मे स्वयं अपनी एकाकी पहचान बना रही है।
इसी कड़ी में सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के समृधि जीविका महिला संकुल संघ कार्यालय मे जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक आलोक मिश्र एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रितम कुमार संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह की शुरूआत की। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार ने बताया कि बड़हरिया में जीविका समूह से जुड़कर गरीब महिलाएं अपने आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.
जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक आलोक मिश्र ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे सीवान जिला सहित पूरे प्रदेश की महिलाएं समाज में नशामुक्त एवं दहेज मुक्त बनाए रखने हेतु वचन बद्ध हैं एवं अपने विकास की गाथा लिख रही है ऐसे ही सैकड़ों दीदियां जो समूहों से जुड़ने के बाद वित्तीय समावेशन कर ऋण लेकर छोटे-छोटे उद्योगों से जुड़कर अपनी ही नहीं, बल्कि अपने पूरे परिवार को आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान कर रही हैं ।
महिला दिवस के अवसर पर हमारे समाज की पिछड़ी एवं शोषित महिलाएं अपनी सकारात्मक सोच द्वारा सामाजिक बदलाव के इस बयार की जीती-जागती मिसाल बन चुकी हैं। इस आयोजन में जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक रवि पांडेय, संतोष कुमार, जगदीश कुमार, रंजीत कुमार, विश्वंभर कुमार, रजनीश,रंजीत कुमार,कृपा देवी, सुमन मिश्रा, कुसुम देवी उमा देवी, सुनीता देवी सहित सभी जीविकादीदियां उपस्थित थीं।
यह भी पढ़े
बीजेपी नेता ने साक्षी सिस्टर्स ग्रुप की सदस्यों को किया सम्मानित
सिधवलिया की खबरें : नट समुदाय के लोग शराब नहीं बेचने का लिया शपथ
महेंद्र मिश्र स्मारक समिति एवं जिला प्रशासन की बैठक संपन्न